scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिहाथरस रेप मामले में मायावती, अखिलेश मुखर हैं लेकिन बाबरी विध्वंस के फैसले पर चुप हैं

हाथरस रेप मामले में मायावती, अखिलेश मुखर हैं लेकिन बाबरी विध्वंस के फैसले पर चुप हैं

सपा और बसपा दोनों के नेताओं का कहना है कि बाबरी मस्जिद के फैसले पर उनकी पार्टी का आधिकारिक रुख अभी आना बाकी है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की दो प्रमुख विपक्षी पार्टियों समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बाबरी मस्जिद विध्वंस के फैसले पर टिप्पणी अभी करनी है, जिसमें सभी 32 अभियुक्तों सहित वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को बुधवार को बरी कर दिया गया.

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर या अन्यथा इस फैसले पर प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने केवल हाथरस सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के में ट्वीट किया.

उनकी पार्टी ने भी बुधवार शाम एक प्रेस बयान जारी किया, जिसमें बलात्कार पर नाराजगी व्यक्त की, लेकिन बाबरी फैसले पर कुछ भी नहीं कहा.

दिप्रिंट ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने बाबरी फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया उन्होंने कहा कि वह इस पर पार्टी के रुख की पुष्टि करने के बाद कुछ कहेंगे. उन्होंने इस रिपोर्ट के प्रकाशित करने के समय तक रिवर्ट नहीं किया है.

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी फैसले पर शांत रहना चुना है. उन्होंने भी बुधवार को हाथरस मामले को लेकर केवल ट्वीट किया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

दिप्रिंट से बात करते हुए बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया ने कहा, ‘सभी अदालती आदेशों का सम्मान किया जाना चाहिए.’

भदौरिया ने कहा, कोई अदालत के आदेश पर कैसे सवाल उठा सकता है? हमें हर उस चीज का सम्मान करना होगा जो न्यायपालिका कहती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह ‘व्यक्तिगत क्षमता में बोल रहे हैं क्योंकि पार्टी ने अभी तक कोई आधिकारिक स्टैंड नहीं लिया है.’

लखनऊ की एक विशेष सीबीआई अदालत ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया, जिनमें आडवाणी, जोशी, यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह और भाजपा नेता उमा भारती, विनय कटियार और साक्षी महाराज शामिल हैं.

सपा और बसपा दोनों ने अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के नवंबर 2019 के फैसले का स्वागत किया था, जिसने राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था.

जबकि यादव ने फैसले को ‘ऐतिहासिक’ कहा था, मायावती ने सभी से ‘फैसले का सम्मान करने’ की अपील की थी.


यह भी पढ़ें : आंकड़े बताते हैं- ओवैसी की AIMIM ‘सेक्युलर’ पार्टियों के वोट में सेंध लगाती है पर BJP को जिताने के लिए यह काफी नहीं


स्पेशल कोर्ट का फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विपरीत : कांग्रेस

इस बीच, कांग्रेस ने फैसले के कुछ घंटों बाद बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि यह ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ-साथ संवैधानिक भावना से भी जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने नवंबर के फैसले में विध्वंस को ‘अवैध’ कहा था.’

मुख्य कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि विशेष अदालत का निर्णय भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के लिए काउंटर है. पूरा देश जानता है कि भाजपा-आरएसएस व उनके नेताओं ने राजनैतिक फायदे के लिए देश व समाज के सांप्रदायिक सौहार्द्र को तोड़ने का एक घिनौना षडयंत्र किया था. उस समय की उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी सांप्रदायिक सौहार्द्र भंग करने की इस साजिश में शामिल थी.

सुरजेवाला ने आगे कहा कि पार्टी केंद्र और राज्य सरकारों से विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने का आग्रह करती है.

हालांकि, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर कोई बयान नहीं दिया और न ही अब तक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कोई बयान दिया है.

राहुल और प्रियंका गांधी गुरुवार को हाथरस बलात्कार पीड़िता के परिवार मिलने जा रहे हैं.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments