इंफाल: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र और उनकी सरकार राज्य में जारी संकट के स्थायी समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि नाजुक स्थिति के कारण इसमें समय लग सकता है.
सिंह ने नुपी लाल की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘राज्य और केंद्र सरकार स्थायी समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं. हालांकि, समाधान में समय लगेगा, क्योंकि स्थिति पुरानी और नाजुक हो गई है.’’
मुख्यमंत्री ने छह पुलिस थाना क्षेत्रों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम (आफस्पा) को फिर से लागू करने के बारे में कहा, ‘‘राज्य सरकार ने केंद्र से उक्त पुलिस थानों से आफस्पा की समीक्षा करने और उसे हटाने का अनुरोध किया था.’’
उन्होंने राज्य में शांति और सौहार्द बहाल करने के सरकार के प्रयास में जनता से सहयोग और समर्थन मांगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नुपी लाल नुमित 1904 और 1939 में ब्रिटिश उपनिवेशवाद के अन्याय के खिलाफ विद्रोह करने वाली मणिपुरी महिलाओं की भूमिका को याद करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है.
सिंह ने कहा, ‘‘मणिपुरी महिलाओं ने अपने घरेलू कार्यों के अलावा सामाजिक, आर्थिक, कला और संस्कृति, आतिथ्य और खेलकूद सहित कई क्षेत्रों में योगदान दिया है और विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में हमारी महिलाओं द्वारा दिखाए गए सांस्कृतिक प्रदर्शनों ने दुनिया भर में हमारी संस्कृति की विशिष्टता को प्रदर्शित किया है.’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य सरकार ने महिलाओं की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए कुछ महिला कल्याण योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें इमा नोंग्थांगलीमा याइफा तेंगबांग योजना भी शामिल है, जिसके तहत 40 वर्ष से अधिक आयु की बेरोजगार महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.’’
सिंह ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक 2023 पारित करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की पहल पर भी बात की.
उन्होंने छात्रों के लिए राज्य सरकार द्वारा की गई अन्य पहलों का भी उल्लेख किया.
इससे पहले, सिंह ने विधायकों के साथ इंफाल में नुपी लान स्मारक परिसर में नुपी लान की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: भाजपा ने EVM नहीं, बल्कि दिल और दिमाग को हैक करने की कला में महारत हासिल की है