scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिमणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष गोविनदास ने 'चेंज इज़ कमिंग' का नारा दे पार्टी से दिया इस्तीफा

मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष गोविनदास ने ‘चेंज इज़ कमिंग’ का नारा दे पार्टी से दिया इस्तीफा

एमपीसीसी के अध्यक्ष गोविनदास कोंथौजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के आठ विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Text Size:

नई दिल्ली:  मणिपुर में कांग्रेस प्रदेश कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष गोविनदास कोंथौजम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कोंथौजम भाजपा में शामिल हो सकते हैं. यही नहीं कोंथौजम के साथ कांग्रेस के आठ विधायक भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

मणिपुर में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में आठ विधायकों का पार्टी छोड़ना कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

कोंथौजम मणिपुर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. और वो विष्णुपुर विधानसभा क्षेत्र से लगातार छह बार विधायक भी रहे हैं.

पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस पार्टी की आलाकमान और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें मणिुपर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था.

‘चेंज इज़ कमिंग’

पिछले दिनों कोंथोजम ने एक पोस्टर भी अपने फेसबुक पेज पर लगाया था जिसमें उन्होंने लिखा था ‘चेंज इज़ कमिंग’.

अपने पोस्टर में कांग्रेस प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष ने कहा था की मणिपुर को हर एक सोसाइटी में बड़े बदलाव का इंतजार है और वह बहुत ही जल्दी होने जा रहा है.

गोविंददास ने अपने सोशल मीडिया पेज पर #ChangeIsComingToManipur कैंपेन भी चलाया था.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी पार्टी में भारी फेरबदल किया था और उन्होंने पार्टी की कमान महिला नेत्री शारदा देवी के हाथों सौपी थी. उन्हें मणिपुर में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. शारदा देवी ने एस टिकेंद्र सिंह की जगह ली, जिनकी मई में कोविड से संक्रमित होने के कारण मौत हो गई थी.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मांगा गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा, कहा- पेगासस के जरिए राहुल गांधी की हुई जासूसी


 

share & View comments