scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिममता बनर्जी ने कहा- BJP बाहरी लोगों की पार्टी है, बंगाल को 'दंगा प्रभावित गुजरात' नहीं बनने देंगे

ममता बनर्जी ने कहा- BJP बाहरी लोगों की पार्टी है, बंगाल को ‘दंगा प्रभावित गुजरात’ नहीं बनने देंगे

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह बंगाल को कभी भी ‘दंगा-प्रभावित गुजरात’ नहीं बनने देंगी.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि भाजपा बाहरी लोगों की पार्टी है और राज्य में उनका कोई स्थान नहीं है.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि वह बंगाल को कभी भी ‘दंगा-प्रभावित गुजरात’ नहीं बनने देंगी.

ममता ने आश्चर्य जताया कि देश की सीमा पर स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्यों चुनावों में इतने व्यस्त हैं. ममता ने कहा कि उन्होंने ‘अपने करियर में कभी भी ऐसा गृह मंत्री’ नहीं देखा है.

ममता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘बंगाल में बाहरी लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. जो लोग सिर्फ चुनावों के दौरान राज्य में आते हैं और राज्य की शांति को बाधित करने की कोशिश करते हैं, उनका कोई स्वागत नहीं है.’

हाल ही में भाजपा ने राज्य को पांच संगठनात्मक क्षेत्रों में विभाजित किया है और केंद्रीय नेताओं को उनका प्रभारी बनाया है.

ममता ने कहा, ‘वे (भाजपा) कह रहे हैं कि पश्चिम बंगाल को गुजरात में बदल देंगे. क्यों वे हमारे बंगाल को गुजरात जैसे दंगा-प्रभावित स्थान में बदलना चाहते हैं? हम दंगा नहीं चाहते.’ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना बनर्जी ने उन पर आरोप लगाया कि वह यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें भाजपा के विरोध मार्च के दौरान ‘पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया.’

share & View comments