हावड़ा (पश्चिम बंगाल): भाजपा नेता और बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फटकार लगाते हुए कहा कि वह सत्ता में रहने को लेकर जुनूनी हैं और वह ‘पश्चिम बंगाल को कश्मीर बनाने की कोशिश कर रही हैं.’
लिलुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा, ‘वह सत्ता में बने रहना चाहती हैं. वह सत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी कर सकती हैं. उन्हें सत्ता खोने की चिंता है. जिस दिन वह सत्ता खो देंगी , वह खुद को मार लेंगी.’ भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री पर बांग्लादेशियों और राज्य में रोहिंग्या को वोट बैंक के रूप में शरण देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह पश्चिम बंगाल को कश्मीर बनाने की कोशिश कर रही हैं.
भाटपारा से चुनाव लड़ने के लिए मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए अर्जुन सिंह ने कहा, ‘आप चाहे कितने भी दंगें कर लें, आप भाटपारा में प्रवेश नहीं कर सकती. भाटपारा के लोग अर्जुन सिंह को चाहते हैं और आपको नहीं.’
उन्होंने कहा, ‘हम भाटपारा के दिल में हैं और भाजपा भाटपारा का दिल है. ममता बनर्जी गुंडों और पुलिस का इस्तेमाल करके भाटपारा को नहीं जीत सकतीं.’
उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने बाहर के गुंडों को आश्रय दिया है. पुलिस को सब कुछ पता है, लेकिन यह ममता बनर्जी के कैडर की तरह काम कर रही है.’
अर्जुन सिंह ने दावा किया कि लगभग 107 टीएमसी विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं और जिससे राज्य में 2021 से पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. सभा के बाद अर्जुन सिंह की उपस्थिति में लगभग 500 लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.