scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिममता ने सोनिया से विपक्षी एकजुटता, पेगासस पर की चर्चा, कहा- BJP को हराने के लिए आना होगा साथ

ममता ने सोनिया से विपक्षी एकजुटता, पेगासस पर की चर्चा, कहा- BJP को हराने के लिए आना होगा साथ

बनर्जी ने सवाल किया, ‘सरकार पेगासस के मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं दे रही है? चर्चा संसद में होती है, चाय की दुकान पर नहीं.’

Text Size:

नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर आईं ममता बनर्जी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की, जिस दौरान दोनों नेताओं ने भाजपा के खिलाफ विपक्षी एकजुटता, पेगासस और मौजूदा राजनीतिक माहौल पर चर्चा की.

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे.

इस मुलाकात को ‘सकारात्मक’ करार देते हुए ममता ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर चर्चा हुई.

कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं के साथ करीब 45 मिनट की मुलाकात के बाद तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह बहुत अच्छी बैठक थी. सोनिया जी ने मुझे चाय पर बुलाया था. हमने देश के मौजूदा राजनीतिक माहौल पर चर्चा की. हमने विपक्षी एकजुटता पर चर्चा की.’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘भाजपा को हराने के लिए हम सभी को साथ आना होगा और मिलकर काम करना होगा.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के साथ पेगासस जासूसी मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

उन्होंने सवाल किया, ‘सरकार पेगासस के मुद्दे पर जवाब क्यों नहीं दे रही है? अगर लोकसभा और राज्यसभा में कोई चर्चा नहीं होगी तो फिर इस पर कहां चर्चा होगी?’

ममता ने कहा, ‘चर्चा संसद में होती है, चाय की दुकान पर नहीं.’

उल्लेखनीय है कि पांच दिन के दिल्ली दौरे पर आईं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष बनर्जी वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के इरादे से विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से संपर्क कर रही हैं.

share & View comments