नई दिल्ली: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी और उत्तप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव नवें राउंड की गिनती में 28 हजार से अधिक वोट से आगे चल रही हैं. अब तक जारी मतगणना के मुताबिक डिंपल को 49137 वोट मिले हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 20779 वोट मिले हैं.
मुलायम की निधन से सीट खाली
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. सपा ने इस सीट से मुलायम की बहु डिंपल यादव को मैदान में उतारा था. यह सीट 1996 से ही मुलायम परिवार का मजबूत गढ़ रहा है. 1996 के बाद से ही मैनपुरी से मुलायम परिवार का कोई न कोई सदस्य चुनाव जीतते रहे हैं.
सपा, भाजपा के अलावा चार और प्रत्याशी मैदान में
मैनपुरी लोकसभा के अंतर्गत पांच विधानसभा सीट आती है. इसमें मैनपुरी जिले की चार विधानसभा मैनपुरी सदर, भोगांव, किशनी और करहल शामिल है. इसके अलावा इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा भी मैनपुरी लोकसभा के अंदर आती है. मैनपुरी लोकसभा चुनाव में सपा भाजपा के अलावा चार और प्रत्याशी मैदान में थे. इसमें भारतीय कृषक दल के प्रमोद यादव, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह धनगर के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा देवी और सुरेश चंद्र शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: मोदी-शाह के प्रचार का दिखा असर, गुजरात में भाजपा एकबार फिर बहुमत की ओर