scorecardresearch
Wednesday, 4 December, 2024
होमदेशमोदी-शाह के प्रचार का दिखा असर, गुजरात में भाजपा एकबार फिर बहुमत की ओर

मोदी-शाह के प्रचार का दिखा असर, गुजरात में भाजपा एकबार फिर बहुमत की ओर

पिछले 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. गुजरात चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दहाई अंक में रैली और जनसभाओं को संबोधित किया था.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है. भाजपा को 100 से अधिक सीट पर आगे दिख रही है, जबकि कांग्रेस करीब 50 सीट पर आगे दिख रही है. ‘आप’ एक सीट पर ही आगे है. शाम तक साफ हो जाएगा कि पिछले 27 सालों से गुजरात की सत्ता पर काबिज भाजपा दोबारा सरकार बनाती है या फिर गुजरात परिवर्तन को ओर जाएगा. भाजपा के लिए गुजरात हमेशा से सबसे मजबूत गढ़ रहा है. इसलिए इस विधानसभा चुनाव में भी गुजरात जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. आइए जानते हैं कि गुजरात में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने कितनी रैली और जनसभाएं की.

प्रधानमंत्री ने की 39 रैलियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सितंबर से लेकर 2 दिसंबर तक कुल 39 रैलियां की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी रैली से गुजरात की 182 में से 134 विधानसभा सीटों को कवर किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने दो रोड शो भी किया. इसमें प्रधानमंत्री के द्वारा अहमदाबाद में किया गया 50 किलोमीटर लंबा रोड शो भी शामिल है. इस रोड शो के माध्यम से प्रधानमंत्री ने 14 विधानसभा को कवर किया. प्रधानमंत्री सबसे अधिक अहमदाबाद पहुंचे. अहमदाबाद में प्रधानमंत्री के 6 कार्यक्रम आयोजित हुए.

अमित शाह ने भी खुब किया प्रचार

प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात चुनाव में अपनी पार्टी के लिए खूब प्रचार किया. अमित शाह ने गुजरात में 23 रैली की. शाह ने उन क्षेत्रों पर फोकस किया जहां प्रधानमंत्री का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था. इसके साथ ही भाजपा ने कई और नेताओं को गुजरात ने रण में प्रचार में उतारा. चुनाव के अंतिम दौर में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. दस से अधिक केंद्रीय मंत्री, चार राज्यों के मुख्यमंत्री, तीन राज्यों की उप-मुख्यमंत्री और कई राज्यों के मंत्री तथा सांसदों को चुनावी प्रचार में उतारा था.


यह भी पढ़ें: हार्दिक पटेल पहले पीछे लेकिन अब आगे, बोले ‘हमें भरोसा BJP ही जीतेगी’


share & View comments