नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के चुनावी नतीजे आज आएंगे. राज्यों में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरु होगी. लोकसभा चुनाव 2019 के बाद पहली परीक्षा में उतरे भाजपा और कांग्रेस में से भाजपा को बढ़त दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस को नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी अपनी दोबारा राज्यों में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. इन विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में 60.46 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि हरियाणा में 65.57 प्रतिशत मतदान हुआ था.
यह कहते हैं महाराष्ट्र के एग्जिट पोल
एग्ज़िट पोल में अनुमान लगाया है कि भाजपा को अकेले 109 से 124 और शिवसेना को 57 से 70 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को अकेले 32 से 40 और एनसीपी को 40 से 50 सीटें मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में मुकाबला भाजपा-शिवसेना महागठबंधन और कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच था. 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 3 हजाार 237 उम्मीदवार मैदान में थे.
महाराष्ट्र में भाजपा के सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत है. भाजपा राज्य में 164 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं शिवसेना 126 सीटों अपने उम्मीदवार खड़े किए है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने 147 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 121 उम्मीदवार उतारे है.
सभी प्रमुख दलों के अलावा राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने 101 उम्मीदवारों को मौका दिया है. भाकपा ने 16, माकपा ने 8 और बसपा ने 262 उम्मीदवार उतारे हैं.
गौरतलब है कि, 2014 के महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा 123 सीटे हासिल हुई थी. यह पहली बार था कि भाजपा को सूबे में इतनी सीटे मिली थीं. शिवसेना को 63 सीट, कांग्रेस को 42 और राकांपा को 41 सीटे हासिल हुई थी. वहीं अन्य के खाते में एक सीट गई थी.
यह कहता है हरियाणा का एग्जिट पोल
एग्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में मनो की सरकार बनने जा रही है. यानी हरियाणा की जनता ने मनोहर लाल खट्टर को ही अपना नेता माना है और 90 सीटों वाली विधानसभा में दो तिहाई बहुमत भाजपा को मिलने की उम्मीद जताई गई है.
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए है. राज्य में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरुरत है. 2014 में भाजपा ने पहली बार राज्य में अपने दम पर सरकार बनाई थी. 2014 के हरियाणा विधानसभा में चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को 47 सीट, इनेलो को 19 और कांग्रेस को 15 सीटे हासिली हुई थी. जबकि हरियाणा जनहित कांग्रेस को दो और शिरोमणी अकाली दल, बसपा को एक एक सीट पर जीत मिली थी. वहीं पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की थी.