scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीति‘कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं’, MP में बोले अमित शाह- पिछड़े समाज के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

‘कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं’, MP में बोले अमित शाह- पिछड़े समाज के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब 2014 में देश की जनता ने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री चुनकर भेजा, तब मोदी जी ने कहा था कि ये सरकार गरीब, पिछड़े, आदिवासी और दलितों की सरकार है.’

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के पुलिस लाइन मैदान में महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अपने संबोधन में गृहमंत्री ने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी आजादी के बाद से धारा-370 को लटकाती थी, भटकाती थी, लेकिन हटाती नहीं थी. लेकिन मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को संसद में एक बिल लाकर धारा-370 को समाप्त कर दिया और इसके साथ ही भारत माता का मुकुटमणि हमारा कश्मीर हमेशा के लिए भारत के साथ जुड़ गया.

उन्होंने कहा, ‘जब 2014 में देश की जनता ने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री चुनकर भेजा, तब मोदी जी ने कहा था कि ये सरकार गरीब, पिछड़े, आदिवासी और दलितों की सरकार है.’

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा तो दिया, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया. 9 वर्ष के भीतर मोदी जी ने देश के 80 करोड़ गरीबों के जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है.

कमलनाथ के गढ़ में गृहमंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इलाके में सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा के दौरान गृहमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी जमकर निशाना साधा. अपने भाषण में उन्होंने कहा, ‘कमलनाथ ने वृद्धावस्था की पेंशन को बढ़ाने का वादा किया था, वृद्धावस्था की पेंशन तो नहीं बढ़ाई लेकिन शिवराज सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को बंद कर दिया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘कमलनाथ ने कहा था कि सतपुड़ा में सरकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे लेकिन आज तक कोई कारखाना नहीं खोला गया. हर्रई विकास खंड में माचिस का कारखाना खोलने का वादा किया था वह भी नहीं किया. पेंच थर्मल पावर बनाने की घोषणा हुई वह भी नहीं किया.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

‘कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं’

गृहमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेसी केवल वादा करते हैं. उसे पूरा करना उन्हें नहीं आता है. उन्होंने कहा, ‘ये कांग्रेस पार्टी हमेशा पिछड़े समाज की बात करती थी, लेकिन पिछड़े समाज के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया. 2014 में जब आपने मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया तब मोदी जी ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया.’

उन्होंने कहा, ‘आज मैं यहां कहना चाहता हूं कि सिर्फ भाजपा ही है जिसने आदिवासियों और पिछड़े समाज के लोगों के सम्मान की चिंता की है.’


यह भी पढ़ें: ‘मैंने PM की आंखों में डर देखा है’, बोले राहुल गांधी- सावरकर नहीं हूं, गांधी कभी माफी नहीं मांगते


share & View comments