scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराजनीति में बोल्ड फैसले लेने के लिए जिगरा चाहिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये दिखाया है: जेपी नड्डा

राजनीति में बोल्ड फैसले लेने के लिए जिगरा चाहिए, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये दिखाया है: जेपी नड्डा

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा, 'राजीव गांधी फाउंडेशन को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चायनीस एंबेसी ने मोटी रकम दी. ये चाइना और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता है. देश जानना चाहता है इतना पैसा किस बात के लिए दिया गया था और उन्होंने देश में क्या स्टडी की थी.'

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हाल ही में पार्टी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की मध्य प्रदेश में एक वर्चुअल रैली के दौरान प्रशंसा करते हुए कहा कि राजनीति में बोल्ड फैसला लेना और सही के साथ खड़े होने के लिए बहुत बड़ा जिगरा चाहिए होता है और यह जिगरा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिखाया है.

राज्य में पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि राज्य में जिन बातों को लेकर सरकार बनी थीं, उसे छोड़कर भ्रष्टाचार के एजेंडे पर ध्यान दिया गया. कांग्रेस से अलग होकर सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर नड्डा ने कहा, ‘इस लड़ाई में सिंधिया जी ने भाजपा में शामिल होकर पार्टी को मजबूती प्रदान की है’.

वहीं नड्डा ने रैली में चीन, आपातकाल से लेकर अन्य कई मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी को निशाना बनाया.

राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले रुपए: नड्डा

नड्डा ने कहा, ‘जब-जब देश संकट में आया तब चाहे हम जनसंघ हों या भाजपा, हमेशा हम देश के साथ खड़े रहें. लेकिन मुझे दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि आज जब देश संकट में आया तब कांग्रेस ने सिर्फ देश को बदनाम करने का काम किया’.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘कांग्रेस कभी कहती हैं लॉकडाउन क्यों लगा रहे हो, कभी कहती हैं लोकडाउन क्यों उठा रहे हो, रोडमैप क्या है. मोदी जी के नेतृत्व में देश का रोडमैप आत्मनिर्भर की ओर चलने का तय है. आप तय करो कि आपके कांग्रेस पार्टी का रोडमैप क्या है’.

उन्होंने आगे कहा, ‘गलवान घाटी में हुई घटना पर भी कांग्रेस ने राजनीति की. ये वही कांग्रेस है जब 2017 के अगस्त में चीन और भारत का स्टैंड ऑफ हो रहा था, उस समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ गुपचुप मुलाकात कर रहे थे’.

नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘आज ही टेलीविजन में देखा और मैं दंग हूं कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चायनीस एंबेसी ने मोटी रकम दी. ये है चाइना और कांग्रेस का गुपचुप रिश्ता है.’


यह भी पढ़े: अयोध्या में वीएचपी की 26 जून को बैठक, तैयार होगी राम मंदिर निर्माण की नई कार्य योजना


उन्होंने कहा, ‘देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को इतना पैसा किस बात के लिए दिया गया था और उन्होंने देश में क्या स्टडी की थी. ये चाइना से फंड लेते हैं और उसके बाद वो स्टडी कराते हैं, जो देश के हित में नहीं, और ये उसके लिए वातावरण तैयार करते हैं.’

नड्डा ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के बहुत रूप होते हैं, लोगों को अपने पक्ष में करने के बहुत से तरीके होते हैं. और आज चाइना के खिलाफ ऐसे खड़े हैं कि इनसे बराबर का कोई प्रहरी ही नहीं हो. 2017 में डोकलाम में गतिरोध के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुप्त रूप से भारत में चीन के राजदूत के साथ दिल्ली में वार्ता कर रहे थे. आज गलवान घाटी में हिंसक झड़प के दौरान भी कांग्रेस देश को गुमराह कर रही है’.

आपातकाल, राम मंदिर से लेकर चीन मुद्दे पर नड्डा ने कांग्रेस को घेरा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘एक परिवार की गलतियों के कारण 43 हजार स्क्वेयर किमी भूमि चली गई. गलवान घाटी के विषय को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कहा कि मोदी जी देश के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं, आप आगे बढ़ों, हम सभी साथ हैं.’

उन्होंने कहा, ‘सिर्फ एक परिवार उस परिवार की अपनी नीयत और नीति ने प्रश्न खड़े करने शुरू किए.’

नड्डा ने कहा, ‘अयोध्या में राम मंदिर को लेकर करोड़ों लोगों की आस्था थी. लेकिन कांग्रेस ने इसमें अड़ंगा लगाया. दोबारा मोदी सरकार बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट में प्रतिदिन सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला सुनाया’.

उन्होंने कहा, ’45 साल पहले आज के ही दिन श्रीमती इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था. वो काला दिवस प्रजातंत्र पर आघात था. 1.40 लाख लोगों को जेल में डाला गया, कोर्ट की आवाज को दबा दिया गया, न्याय व्यवस्था को अपने कब्जे में ले लिया, प्रेस का गला घोंट दिया गया. आज कोई राजनेता के खिलाफ एफआईआर होती है तो देश में उसकी चर्चा होती है. लेकिन आपातकाल में जो लोग जेल में गए थे, उनको जेल जाते समय ये भी पता नहीं था कि वो वापस घर आएंगे भी या नहीं आएंगे.


यह भी पढ़े: चीन में बने सामानों के विरोध में आए 20 देशों में रहने वाले भारतीय, SJM जगा रहा है स्वदेशी अलख


कोरोना से लड़ाई में शिवराज सिंह के कामों को सराहा

नड्डा ने कहा कि मध्य प्रदेश ने कोराना संकट में 3 करोड़ फूड पैकेट्स, 30 लाख राशन किट और लगभग 5 करोड़ लोगों को फीड द नीडी कार्यक्रम में और लगभग 70 लाख लोगों को फेस कवर पहुंचाने का काम किया है. कोरोना के कारण दुनिया में प्रति लाख की आबादी पर 115 लोग संक्रमित हो रहे हैं, वहीं भारत में प्रति लाख आबादी पर 31 व्यक्ति संक्रमित हैं.’

उन्होंने कहा, ‘कोरोना के कारण दुनिया में प्रति लाख की आबादी पर 6 लोगों की मृत्यु हो रही है, वहीं भारत में प्रति लाख आबादी पर 1 व्यक्ति की मृत्यु हो रही है’.

उन्होंने आगे कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत पैकेज के माध्यम से जो एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा होगा, उसका लाभ उठाते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां के किसानों की तस्वीर बदल डालेंगे.’

उन्होंने कहा कि भोपाल-इंदौर में 14,000 करोड़ रुपए की मेट्रो परियोजना, 5,987 किमी का लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग, 3,800 करोड़ रुपये का मोहनपुरा सिंचाई परियोजना जैसी बड़ी-बड़ी परियोजनाओं का काम हो रहा है. जिस तरह से शिवराज जी ने बड़े कम समय में कोरोना के संक्रमण को सीमित किया ये तारीफ के काबिल है.’

share & View comments