भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक ‘आरोप पत्र’ दिखाते हुए राज्य की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इसमें शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कई घोटालों को उजागर करता है.
कांग्रेस के राज्य प्रमुख ने शुक्रवार को भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की बैठक में इस ‘आरोप पत्र’ को दिखाया.
मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार भ्रष्टाचार की सिरमौर है। आज कांग्रेस पार्टी ने उनके घोटालों की पूरी घोटाला शीट जनता के सामने पेश की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस रफ्तार से घोटाले कर रहे हैं, वैसे में वह दिन दूर नहीं जब गूगल पर घोटाला शब्द टाइप किया जाएगा और शिवराज जी… pic.twitter.com/VEoJZp8ZdR
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2023
राज्य कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार दुनिया की सबसे बड़ी घोटालों से दागदार सरकार है. सीएम चौहान ने अपने 18 साल के शासन में कई घोटाले करके भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाए हैं. इस सरकार के कुकर्मों की लिस्ट बहुत लंबी है. कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार के 18 साल के कार्यकाल में हुए घोटाले का चिठ्ठा निकाला है. घोटाले का यह चिट्ठा लोगों को इस 50 पर्सेंट कमीशन सरकार की असली तस्वीर दिखाएगा.”
कांग्रेस ने इस चिट्ठे में जिन कथित घोटालों का जिक्र है उनमें “15000 करोड़ का पोषण घोटाला, 12 हजार करोड़ मिड-डे-मील घोटाला, साढ़े 9 हजार करोड़ आंगनवाड़ी नल जल घोटाला, 6 सौ करोड़ का यूनिफॉर्म घोटाला, 2 हजार करोड़ का सर्व शिक्षा अभियान घोटाला, 2 हजार करोड़ का व्यापम घोटाला, 2 हजार करोड़ का नर्सिंग घोटाला, 3 हजार करोड़ रुपये का कौशल घोटाला, 25 हजार करोड़ रुपये का पैरामेडिकल छात्रवृत्ति घोटाला, 94 हजार करोड़ रुपये का बिजली घोटाला, 10 हजार करोड़ रुपये का जल जीवन मिशन घोटाला और 50 हजार करोड़ रुपये का चेक पोस्ट घोटाला शामिल हैं.”
कमल नाथ ने कहा, “चाहे बच्चे हों या बुजुर्ग, इस सरकार ने राज्य में सबको ठगा है. उन्होंने (बीजेपी सरकार) यहां तक कि बाबा महाकाल या पवित्र गाय को भी नहीं बख्शा. आज, प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का शिकार है या इसका गवाह है. उन्होंने मध्य प्रदेश पर भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा दाग लगाया है.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, “शिवराज सरकार लोगों के जनादेश पर नहीं, बल्कि धन के जरिए बनी थी. यह सरकार लोकतंत्र को तहस-नहस करके बनाई गई थी. उनका मंत्र सरकारी खजाने को लूटना था और घोटाले करने थे. वो दिन दूर नहीं, जब कोई गूगल पर ‘Scam’ सर्च करेगा और स्क्रीन पर सीएम शिवराज की तस्वीर दिखेगी.”
उन्होंने कहा, “शिवराज सरकार कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार और घोटालों को अपना अधिकार समझने लगी है. इसीलिए एक ठेकेदार ने 50 पर्सेंट कमीशन सरकार से परेशान होकर एक पत्र लिखा और अखबारों ने इसे बड़े पैमाने पर छापा. हमारे कुछ वरिष्ठ नेता ने इस पत्र को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किए और इस सरकार के इशारे पर उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए. यहां तक कि बृहस्पतिवार को रीवा में एक अन्य ठेकेदार ने कहा कि गौशाला निर्माण में 50 पर्सेंट कमीशन का नियम है. यह दिखाता है कि शिवराज सरकार ने गलत किया और इसके लिए दूसरों को दोष दिया.”
नाथ ने कहा, “घोटाले की कापियां मध्य प्रदेश के हर घर में बांटी जाएंगी, ताकि लोग जानें कि कैसे उन्हें लूटा गया है.”
पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “हम चुनाव में दृढ़ता और विश्वास के साथ जा रहे हैं कि हम जीतेंगे. कांग्रेस टूट चुकी है और हताश हो चुकी है, इसलिए, हमारे खिलाफ निराधार आरोपों का सहारा लिया है. हालांकि, लोगों से हमें जो प्यार और स्नेह मिल रहा है, वह बरकरार है और हमें विश्वास है कि हम जीतेंगे.”
यह भी पढ़ें : लिबरल्स मुस्लिम महिलाओं की वकालत करने से कतराते हैं, ‘मेड इन हेवेन’ एक अच्छी पहल है