scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेश'लव जिहाद से लैंड जिहाद तक'- कैसे उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर ध्रुवीकरण की राजनीति का केंद्र बन गया

‘लव जिहाद से लैंड जिहाद तक’- कैसे उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर ध्रुवीकरण की राजनीति का केंद्र बन गया

उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने 'लव जिहाद के बढ़ते मामलों' पर चर्चा के लिए पुरोला में दक्षिणपंथी समूहों द्वारा आयोजित 'महापंचायत' को रद्द कर दिया है. वहां मुसलमानों को घरों और दुकानों से भगाया जा रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुरोला नामक एक छोटा सा शहर सांप्रदायिक तनाव की चपेट में है. दक्षिणपंथी संगठनों में ‘लैंड जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ को लेकर हलचल है, और मुस्लिम संगठन “घृणा के माहौल” को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. साथ ही मुसलमानों का आरोप है कि उनके “समुदाय के सदस्यों का जबरन पलायन” करवाया जा रहा है.

गुरुवार को, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल “लव जिहाद के बढ़ते मामलों” पर चर्चा करने के लिए पुरोला में एक महापंचायत की तैयारी कर रहे थे. हालांकि उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के हस्तक्षेप के बाद महापंचायत की अनुमति देने से इनकार कर दिया और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत शहर में चार या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया.

इस बीच, उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को राज्य सरकार से कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा और संबंधित पक्षों को इस मुद्दे पर सोशल मीडिया पर बहस से बचने का निर्देश दिया. राज्य सरकार ने अदालत से कहा कि उसने महापंचायत को होने से रोक दिया है, जिस पर अदालत ने कहा कि सरकार की अनुमति के बिना कोई सभा आयोजित नहीं की जानी चाहिए.

पुलिस ने पुरोला की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर बैरिकेड्स लगा दिए. बीते दिन शहर में सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए थे और जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें राज्य में बसने वाले अल्पसंख्यकों के सत्यापन और “लव जिहाद में शामिल” लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई थी. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की धमकी भी दी गई है.

हिंदू समुदाय के कई लोगों ने महापंचायत की अनुमति नहीं मिलने की निंदा करते हुए पुरोला और उत्तरकाशी के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया. विहिप और बजरंग दल ने ‘बंद’ (हड़ताल) का आह्वान किया, जिसके कारण कई दुकानें बंद रहीं.

बजरंग दल के अध्यक्ष अनुज वालिया ने संवाददाताओं से कहा, “महापंचायत को रोकना हिंदुओं के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. हम जिला मजिस्ट्रेट को हटाने की मांग करते हैं जो मुस्लिम संगठनों की ओर से काम कर रहे हैं.”

इस बीच, मुस्लिम संगठनों और धार्मिक नेताओं ने शहर में “नफरत” को उजागर करने के लिए रविवार को देहरादून में एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई है.

प्रस्तावित पुरोला महापंचायत से कुछ दिन पहले, मुसलमानों के कस्बे में अपने घरों और दुकानों को छोड़ने के कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. समुदाय के दुकानदारों को पुरोला छोड़ने के लिए धमकी देने वाले पोस्टर भी शहर के विभिन्न हिस्सों में लगे हैं.

पुरोला प्रधान संगठन (ग्राम प्रधानों का एक संगठन) के अध्यक्ष अंकित रावत, जिन्होंने पुरोला ट्रेडर्स एसोसिएशन और दक्षिणपंथी संगठन देवभूमि रक्षा अभियान के साथ मिलकर महापंचायत का आह्वान किया था, ने बुधवार को दिप्रिंट को बताया था, “हमने एक बैठक स्थानीय प्रशासन के साथ की थी और उन्होंने संभावित कानून और व्यवस्था के मुद्दों पर हमें रैली आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.”

हालांकि, इसके तुरंत बाद, उन्होंने कहा कि “स्थानीय वीएचपी और बजरंग दल इकाइयों ने रैली आयोजित करने का प्रभार ले लिया है, और हम लव जिहाद सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इसमें भाग लेंगे.”

देहरादून में रविवार की रैली की योजना बना रहे संगठन मुस्लिम सेवा संगठन के मीडिया प्रभारी वसीम अहमद ने दिप्रिंट को बताया कि उनकी महापंचायत देहरादून के काज़ी (मुस्लिम धार्मिक नेता) के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी ताकि देश और राज्य में नफरत के माहौल पर चर्चा की जा सके.

उन्होंने कहास, “पूरे समुदाय को एक निश्चित तरीके से ब्रांड करना गलत है और हम पर पुरोला में अपने व्यवसायों और घरों को छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है. हमने उत्तराखंड सरकार से नफरत फैलाने के मामलों में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.”

घटनाओं की श्रृंखला ने एक एनजीओ को सुप्रीम कोर्ट में तत्काल सुनवाई के लिए प्रस्तावित पुरोला महापंचायत के खिलाफ याचिका दायर करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम आयोजित होने से एक दिन पहले, अदालत ने यह कहते हुए याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया कि कानून और व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. इसने याचिकाकर्ताओं से उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को कहा.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उत्तरकाशी में तनाव और मुस्लिम समुदाय को “निष्कासन की खुली धमकी” पर चिंता व्यक्त की थी.

उसी दिन, धामी ने मीडिया से कहा कि “राज्य सरकार किसी के खिलाफ नहीं है, लेकिन उत्तराखंड को लव जिहाद के लिए आसान लक्ष्य नहीं बनने देगी, जिसकी घटनाएं पिछले कुछ महीनों में बढ़ रही हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने पुलिस महानिदेशक से राज्य में शांति बनाए रखने के लिए कहा है. हम राज्य में आने वाले लोगों पर एक सत्यापन अभियान चला रहे हैं. हम राज्य में भूमि का उपयोग अतिक्रमण के लिए नहीं होने देंगे.”

इन तनावों का क्या कारण रहा?

तनाव 26 मई की घटना के बाद उपजा, जब पुलिस द्वारा जितेंद्र सैनी और उबैद खान के रूप में पहचाने गए दो लोगों ने कथित तौर पर पुरोला शहर में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया, जिससे ‘लव जिहाद’ के आरोप लगे.

दोनों को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. अगले दिन (29 मई) को दक्षिणपंथी समूहों ने कस्बे में एक बड़ी रैली की, जिसमें मांग की गई कि मुसलमान पुरोला छोड़ दें. कथित तौर पर मुसलमानों की दुकानों पर भीड़ द्वारा हमला करने के वीडियो वायरल हो गए.

5 जून को टिहरी गढ़वाल प्रशासन को लिखे पत्र में विहिप ने आरोप लगाया कि एक विशेष समुदाय के सदस्य जो ज्यादातर आइसक्रीम विक्रेता या स्क्रैप डीलर के रूप में काम करते हैं, हिंदू लड़कियों के लिए खतरा बन गए हैं. पत्र में आगे कहा गया है कि मुसलमानों को शहर छोड़ने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है अन्यथा विहिप, हिंदू युवा वाहिनी विरोध के रूप में 20 जून को राजमार्ग को अवरुद्ध कर देगी.

इस बीच, कथित तौर पर देवभूमि रक्षा अभियान नामक संगठन द्वारा लगाए गए एक पोस्टर में “लव जिहादियों” को 15 जून तक अपनी दुकानें खाली करने की चेतावनी दी गई थी.

इसके बाद स्थानीय मीडिया में खबरें आईं कि 42 मुस्लिम दुकानदार शहर छोड़कर भाग गए हैं. पौड़ी नगर निगम के अध्यक्ष और पूर्व विधायक यशपाल बेनाम को कथित तौर पर स्थानीय विहिप और बजरंग दल के सदस्यों के विरोध के बाद अपनी बेटी की शादी एक मुस्लिम लड़के से तोड़नी पड़ी. बीजेपी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष मोहम्मद ज़ाहिद ने भी अपनी कपड़े की दुकान बंद कर दी और 6 जून को पुरोला छोड़ दिया, जहां वे 25 साल से रह रहे थे.

प्रस्तावित पुरोला महापंचायत से कुछ दिन पहले शहर में वीएचपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने दिप्रिंट को बताया कि “अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं है”.

उन्होंने कहा, “हमने पहले ही पूरे मामले और इस जिले में एक विशेष समुदाय से खतरे के बारे में जिला प्रशासन को पत्र भेज दिया है.”

विहिप के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि “हिंदू समुदाय को उत्तरकाशी में जिहादी तत्वों के खिलाफ महापंचायत करने के लिए मजबूर किया जा रहा है और विहिप की स्थानीय इकाई जिहादी तत्वों के खिलाफ समुदाय को सपोर्ट कर रही है.”

उन्होंने कहा कि “जमीयत सुप्रीम कोर्ट और गृह मंत्री का समय बर्बाद कर रही है” और “उन्हें उत्तराखंड में लव जिहाद और भूमि जिहाद करने के लिए अपने समुदाय को प्रतिबंधित करना चाहिए”.


यह भी पढ़ें: ‘BJP सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में और JJP भी’, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले


लव जिहाद, लैंड जिहाद पर सीएम धामी

सीएम धामी अक्सर ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते रहे हैं.

पिछले साल दिसंबर में, उत्तराखंड विधानसभा ने राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानून को और अधिक कठोर बनाने के लिए एक विधेयक पारित किया. इसने दो या दो से अधिक लोगों के धर्म परिवर्तन को ‘सामूहिक धर्मांतरण’ के रूप में परिभाषित किया, और सजा बढ़ा दी.

कानून की धारा 2 में जोड़े गए एक नए खंड के अनुसार, एक ‘सामूहिक रूपांतरण’ उस मामले को संदर्भित करता है जहां ‘दो या दो से अधिक व्यक्तियों का धर्म परिवर्तन’ किया जाता है, और ‘गैरकानूनी धर्मांतरण’ का अर्थ है, कोई भी धर्मांतरण जो कानून के अनुसार नहीं है ज़मीन का’. इस क्लॉज में 10 साल तक की जेल और 50,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है.

यह अशांति ऐसे समय में आई है जब उत्तराखंड के लिए एक समान नागरिक संहिता तैयार करने के लिए गठित रंजना देसाई समिति सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने से पहले दिल्ली में जन सुनवाई के अंतिम चरण में है.

धामी ने 2021 में मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले ‘लैंड जिहाद’ या ‘मजार जिहाद’ को बढ़ावा दिया था. उस साल उन्होंने वन भूमि पर मजारों, या मकबरों के कथित अवैध निर्माण के एक सर्वेक्षण की घोषणा की थी.

इस साल अप्रैल में धामी ने कहा था, “हम किसी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन मजार के नाम पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा. हम भूमि जिहाद को फलने-फूलने नहीं देंगे. हम कानून में विश्वास करते हैं लेकिन किसी का तुष्टीकरण नहीं होने देंगे.”

वन विभाग ने कथित तौर पर वन भूमि पर 300 से अधिक मजारों को ध्वस्त कर दिया है.

‘लोकसभा चुनाव जीतने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण’

पुरोला में हुई उथल-पुथल पर विपक्षी दलों ने प्रतिक्रिया दी है. उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करण महरा ने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने के लिए लव जिहाद के नाम पर धार्मिक ध्रुवीकरण कर रही है.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “विहिप की गुंडागर्दी पर राज्य सरकार चुप क्यों है? देश संविधान द्वारा चलाया जाता है न कि कुछ संगठनों के सनक पर.”

उन्होंने आगे कहा, “सरकार के लिए, समाज के हर वर्ग को समान होना चाहिए, लेकिन यहां, राज्य खुद नफरत का माहौल बना रहा है और वीएचपी को मुसलमानों में डर पैदा करने की अनुमति दे रहा है. अंकिता भंडारी हत्याकांड पर वीएचपी चुप क्यों थी जिसमें बीजेपी नेता का बेटा आरोपी था? आप धर्म के नाम पर लोगों के बीच अंतर नहीं कर सकते.”

बीजेपी के उत्तराखंड अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस के दावे को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य की जनसांख्यिकी को बदलना चाहती है.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “यह नफरत की अनुमति देने का सवाल नहीं है, बल्कि उत्तराखंड की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए एक भयावह योजना है. शुरुआत में जंगल में मजारों का निर्माण किया जाता था, लेकिन अब कई जगहों पर ऐसी घटनाएं हो रही हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है.”

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर एम. एम. सेमवाल कहते हैं कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी धार्मिक ध्रुवीकरण जोर पकड़ रहा है.

उन्होंने दिप्रिंट को बताया, “भगत सिंह कोश्यारी और एनडी तिवारी (पूर्व मुख्यमंत्रियों) के समय से राज्य की राजनीति व्यक्तित्वों के इर्द-गिर्द घूमती थी, लेकिन चूंकि धामी एक बड़ी शख्सियत नहीं हैं, इसलिए वह ध्रुवीकरण की राजनीति को बीजेपी में अपनी स्थिति को सुरक्षित करने की अनुमति देकर अपना हिंदुत्व पंथ बना रहे हैं.”

(संपादन: ऋषभ राज)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘गंभीर सुरक्षा का मामला’, हरियाणा में अमित शाह की रैली से पहले 130 लोगो को नोटिस जारी


 

share & View comments