नई दिल्लीः लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किए जाने की घोषणा की जिस पर सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण के साथ-साथ दैनिक कामकाज से जुड़े दस्तावेज देखे जा सकते हैं.
निचले सदन में बिरला ने सदस्यों से कहा, ‘आपके सुलभ उपयोग के लिये एक मोबाइल ऐप तैयार किया गया है. इसके माध्यम से आप मोबाइल फोन या टैबलेट में संसद की कार्यवाही के प्रसारण के साथ साथ संसदीय पत्रों एवं महत्वपूर्ण संसदीय दस्तावेजों को देख सकते हैं.’
उन्होंने कहा कि इस ऐप के माध्यम से संसदीय कार्यों से संबंधित सामग्रियों, विशेष रूप से आज के पत्र, कार्यवाही का सीधा प्रसारण, प्रश्न उत्तर, चर्चा, बुलेटिन भाग एक एवं बुलेटिन भाग दो, समितियों के कामकाज आदि का अवलोकन किया जा सकता है.
लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा कि यह ऐप बेहद उपयोगी रहेगा, सदस्य इसे डाउललोड करें ताकि वे अपने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को इस तरह का आचरण दिखा सकें. बिरला का इशारा गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के इस्तीफे की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के हंगामे की ओर था.
गौरतलब है कि लोकसभा में कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों द्वारा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हंगामा जारी है जिसकी वजह से मंगलवार को भी कामकाज बाधित हुआ.
यह भी पढ़ेंः सरकार ने संसद मे बताया, केंद्रीय सूचना आयोग के पास 32 हजार से अधिक RTI लंबित