scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिवाम दल, कांग्रेस, भाजपा ने कोलकाता नगर निगम चुनाव में लगाए धांधली के आरोप

वाम दल, कांग्रेस, भाजपा ने कोलकाता नगर निगम चुनाव में लगाए धांधली के आरोप

उत्तरी कोलकाता के हाथीबागान इलाके में बर्टोला थाने के बाहर तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने आए.

Text Size:

कोलकाता : अपने राजनीतिक मतभेदों को परे रखते हुए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के सदस्यों ने कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान क्षेत्र के दो बूथ पर तृणमूल कांग्रेस द्वारा कथित धांधली के विरोध में रविवार को शहर के एक थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

उत्तरी कोलकाता के हाथीबागान इलाके में बर्टोला थाने के बाहर तीनों पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टी के झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करने आए. उन्होंने मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की और दोनों बूथ पर दोबारा मतदान कराने की मांग की.

टीएमसी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘विपक्षी दलों ने तृणमूल कांग्रेस और प्रशासन को बदनाम करने के लिए गठजोड़ किया है. उनका कोई एजेंडा नहीं है, लोगों से संपर्क टूट गया है और चुनाव में हार को लेकर आश्वस्त हैं.’

कोलकाता नगर निगम (केएमसी) का चुनाव रविवार को हुआ. विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि केएमसी चुनाव में टीएमसी ने डराने धमकाने की रणनीति अपनाकर और धांधली कर सभी विपक्षी दलों-भाजपा के साथ-साथ वाम मोर्चा और कांग्रेस के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए. भाजपा नेता अधिकारी ने कहा, ‘इसलिए, वे सभी लोकतंत्र की हत्या का विरोध करने के लिए एक साथ आए.’

share & View comments