scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिपश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, भाजपा और तृणमूल के खिलाफ लड़ेंगे: अधीर रंजन चौधरी

पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, भाजपा और तृणमूल के खिलाफ लड़ेंगे: अधीर रंजन चौधरी

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य में कांग्रेस और वाम दल मिलकर भाजपा एवं तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगे.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.

उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस और वाम दल मिलकर भाजपा एवं तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ लड़ेंगे.

राज्य में अगले साल अप्रैल-मई महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं.

कोविड-19 महामारी से निपटने को लेकर राज्य सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्य मुख्यालय से लेकर दो किलोमीटर लंबा मार्च निकाला.

इस दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली के दामों में वृद्धि और दैनिक जरूरतों के सामानों की बढ़ती कीमतों को लेकर भी विरोध जताया.


यह भी पढ़ें: कोरोना का असर कम हो रहा है, मोदी सरकार अर्थव्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी है- क्या ये शुरुआत का अंत है


 

share & View comments