scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतितेज प्रताप ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा-घुटकर जीने से तो कोई फायदा नहीं

तेज प्रताप ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, कहा-घुटकर जीने से तो कोई फायदा नहीं

Text Size:

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप उनसे मिलने रांची पहुंचे थे. उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्ज़ी देने की पुष्टि कर दी है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने तलाक की अर्जी की बात को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि, ‘हां, यह सच है कि मैंने तलाक की याचिका की अर्जी दाखिल की है.’ उन्होंने यह भी कहा कि घुट-घुटकर जीने से तो कोई फायदा नहीं है.

शुक्रवार को ही तेज प्रताप ने पटना के सिविल कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया था. तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी को मात्र 6 महीने ही हुए थे. लेकिन पिछले कुछ समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा था. लेकिन इस बात का पता नहीं चल पाया है कि तलाक की वजह क्या है.

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है रिम्स अस्पताल में भर्ती लालू ने जब से तेज प्रताप के तलाक की बात सुनी है तब से वो सदमे में हैं. सूत्रों के अनुसार इस घटना के बाद लालू यादव की तबीयत और ज्यादा खराब हो गई है.

मीडिया को इस विषय में प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने कहा, ‘वे एक-दूसरे के साथ नहीं रह सकते. तेज प्रताप यादव की तरफ से हिंदू मैरिज ऐक्ट के तहत अदालत में अर्जी दाखिल की गई है. इससे ज्यादा मैं इस वक्त कुछ नहीं कह सकता.’

इस शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव परोल पर जेल से पटना आए थे. उन्हें चारा घोटाला मामले में जेल की सजा हुई थी. तेज प्रताप महागठबंधन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे. वह वैशाली जिले के महुआ से विधायक हैं.

ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती और आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं. जिनकी 12 मई को पटना में धूमधाम से हुई थी. इस शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव पैरोल पर जेल से पटना आए थे.

share & View comments