scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकांग्रेस नेता पर लालू की टिप्पणी दलितों के खिलाफ, SC/ST कानून के तहत अपराध भी : मीरा कुमार

कांग्रेस नेता पर लालू की टिप्पणी दलितों के खिलाफ, SC/ST कानून के तहत अपराध भी : मीरा कुमार

कांग्रेस नेता कुमार ने कहा एक सम्मानित नेता ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे बिहार और देश के दलित समुदाय के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है.

Text Size:

पटना: कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मीरा कुमार ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास के खिलाफ कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सोमवार को कड़ी आलोचना की और कहा कि इससे पूरे दलित समुदाय के आत्मसम्मान को चोट पहुंची है.

यादव ने गत रविवार को दास का मजाक उड़ाने संबंधी बयान दिया था. दास दलित नेता हैं और कांग्रेस के बिहार प्रभारी हैं. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा राज्य में दो सीटों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस से सलाह मशविरा किए बिना उम्मीदवार उतारने के बाद से दास राजद अध्यक्ष लालू को निशाना बनाते रहे हैं.

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘एक सम्मानित नेता ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जिससे बिहार और देश के दलित समुदाय के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है. यह (भाषा) एससी/एसटी कानून के तहत अपराध है.’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरुद्ध यादव के बयान से राजद की मानसिकता का पता चलता है.

share & View comments