scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिराहुल को PM उम्मीदवार बताने पर JDU विधायक का लालू पर कटाक्ष, बोले- किडनी ट्रांसप्लांट के बाद 'सठिया' गए हैं

राहुल को PM उम्मीदवार बताने पर JDU विधायक का लालू पर कटाक्ष, बोले- किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ‘सठिया’ गए हैं

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने आगे कहा कि सिर्फ इसलिए कि राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया, इसका मतलब यह नहीं है कि वह पीएम बनेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अगले संभावित प्रधानमंत्री के रूप में नामित करने के लिए लालू प्रसाद यादव की आलोचना करते हुए जनता दल-यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ‘थोड़े सठिया’ गए हैं.

जेडीयू विधायक ने कहा, ”उनका (लालू प्रसाद यादव) किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है और इसलिए वह थोड़ा सठिया गए हैं.”

मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोगों को एकजुट किया है.

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार ने INDIA के लोगों को एकजुट किया है. उन्होंने कड़ी मेहनत की और सभी विपक्षी दलों को भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ काम करने के लिए एक साथ लाया. किसी के कह देने मात्र से कोई ऐसे ही पीएम नहीं बन जाता है.”

मंडल ने आगे कहा कि सिर्फ इसलिए कि राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बताया, इसका मतलब यह नहीं है कि वह पीएम बनेंगे.

उन्होंने कहा, ”लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा और हमारे लिए एक वरिष्ठ नेता हैं…लेकिन सिर्फ इसलिए कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी का नाम लिया इसका मतलब यह नहीं है कि वह पीएम बन जाएंगे…”

मीडिया के सामने लालू के मजाकिया बयान का उदाहरण देते हुए मंडल ने कहा कि पटना की सभा में लालू ने राहुल गांधी से शादी करने को कहा था और दूल्हे की बारात में जाना चाहते थे.

उन्होंने कहा, “जब कोई व्यक्ति बूढ़ा हो जाता है तो वह थोड़ा सठिया जाता है.”

गोपाल मंडल ने कहा, “अभी चुनाव में समय है. कोई नहीं बता सकता. मान लीजिए नीतीश कुमार या केजरीवाल…लोगों को स्वीकार करना होगा…”

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को स्विस बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने के 2014 के चुनावी वादे पर पीएम मोदी पर कटाक्ष किया.

INDIA गठबंधन पर बात करते हुए लालू ने कहा, “हममें से हर कोई राहुल गांधी जी को पूरी तरह से आश्वस्त करना चाहता है कि हम इस लड़ाई को एकजुट होकर लड़ेंगे और सीट बंटवारे को भी जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा.”


यह भी पढ़ें: ‘संघवाद खतरे में है’, बोले असदुद्दीन ओवैसी: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ देश के लिए किसी त्रासदी से कम नहीं


share & View comments