scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिछह राज्यों के बदले राज्यपाल: एमपी पहुंचे लालजी टंडन, आनंदीबेन को मिला उत्तर प्रदेश

छह राज्यों के बदले राज्यपाल: एमपी पहुंचे लालजी टंडन, आनंदीबेन को मिला उत्तर प्रदेश

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का, आनंदीबेन पटेल को उत्तरप्रदेश, जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल नियुक्त किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश के छह राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्ति की गई है तो कुछ राज्यों के राज्यपालों का तबादला किया गया है. शनिवार दोपहर को राष्ट्रपति भवन से जारी सूचना के अनुसार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को मध्यप्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया है. वहीं मध्यप्रदेश की वर्तमान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का तबादला उत्तरप्रदेश किया गया. पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल जगदीप धनखड़, त्रिपुरा का राज्यपाल रमेश बैस, बिहार का राज्यपाल फागु चौहान और आर.एन.रवि को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया है.

आनंदीबेन पटेल

गुजरात की पूर्व सीएम और मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश का नया राज्यपाल नियुक्त किया है.आनंदी बेन पटेल को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था. वे मई 2014 से अगस्त 2016 तक वे गुजरात की मुख्यमंत्री रही.

आनंदीबेन ने 23 जनवरी 2018 में मप्र के राज्यपाल का पदभार संभाला था. मध्यप्रदेश की दूसरी महिला राज्यपाल बनने का गौरव प्राप्त है, बेन से पहने सरला ग्रेवाल मार्च1989 से फरवरी 1990 राज्य की पहली महिला राज्यपाल रही. बतौर राज्यपाल आनंदी बेन राज्य में काफी सक्रिय रही. वो प्रदेश में लगातार दौरे करती थी. बच्चों को स्कूलों में जाकर पढ़ाती थी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे भी करते थीं.

इसके पहले राम नाईक यूपी में राज्यपाल का कार्यभार संभाल रहे थे. गौरलतब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद पिछले वर्ष जनवरी में आनंदीबेन को मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था. आनंदी बेन पटेल के पास कुछ समय तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का प्रभार भी रहा है.

लालजी टंडन 

वहीं ​अब तक बिहार के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे लालजी टंडन को ​मध्यप्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. ​पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीति से संन्यास लेने के बाद टंडन लखनऊ से 2009 में लोकसभा सांसद चुने गए थे. टंडन भाजपा की सरकार में मंत्री भी रहे चुके है. बिहार के तत्कालीन राज्यपाल सत्यपाल मलिक को जब जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया था तभी टंडन को बिहार के राज्यपाल का जिम्मा सौंपा गया था. टंडन के बेटे आशुतोष टंडन उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री का जिम्मा संभाल रहे है.

फग्गू चौहान

फग्गू ​चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है.चौहान उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता हैं. 17 वीं यूपी विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक मतों से ​जीतने वाले विधायक रहे हैं. चौहान राज्य में संगठन के कई अहम पदों की भी जिम्मेदारी संभाल चुके है. पार्टी ने उन्हें बिहार का राज्यपाल नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं.

जगदीप धनखड़

जगदीप धनखड़ को पश्चिम बंगाल का नया राज्यपाल बनाया गया है. धनखड़ सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील है. धनखड़ राजस्थान की झुंझुनू लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं. इसके पहले पश्चिम बंगाल में केसरी नाथ त्रिपाठी राज्यपाल का जिम्मा संभाल रहे थे.

रमेश बैस

रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है. बैस छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से हैं. वे रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं. बैस भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद भाजपा ने सभी वर्तमान सांसदों के टिकट काट कर नए चेहरों को मैदान में उतारा था. इसके चलते पार्टी ने बैस को इस बार ​लोकसभा का टिकट ​नहीं दिया था. इसके पहले कप्तान सिंह सोलंकी ​त्रिपुरा के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.

आर एन रवि

नगालैंड का नया राज्यपाल आर एन रवि को बनाया गया है. वे पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य की जगह लेंगे.

हाल ही में इसके पहले राष्ट्रपति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को हिमाचल प्रदेश, आचार्य देवव्रत को गुजरात, अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ और विस्‍वाभूषण हरिचंदन को आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

share & View comments