scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमराजनीतिL-G बैजल ने दिल्ली के CM को पत्र लिख कहा- NDMC का 328 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान करें

L-G बैजल ने दिल्ली के CM को पत्र लिख कहा- NDMC का 328 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान करें

बैजल ने पत्र में लिखा, ‘मैं आभारी रहूंगा यदि एनडीएमसी के 328 करोड़ रुपये जारी करने के अनुरोध को व्यापक जनहित में स्वीकार किया जाए.’

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की 328 करोड़ रुपये की बकाया राशि जारी करने का अनुरोध किया है ताकि नगर निकाय समय पर वेतन का भुगतान करे. उत्तरी निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन ने बुधवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि निगम के नेताओं ने बैजल से मुलाकात की थी और एनडीएमसी आयुक्त ने उन्हें इस मामले पर पत्र लिखा था, जिसके बाद उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखा.

उन्होंने कहा कि नगर निकाय गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है और अपने कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने में असमर्थ है, जो पिछले तीन-चार महीनों से बकाया भुगतान न मिलने को लेकर हाल में हड़ताल पर चले गए थे.

बैजल ने पत्र में लिखा, ‘मैं आभारी रहूंगा यदि एनडीएमसी के 328 करोड़ रुपये जारी करने के अनुरोध को व्यापक जनहित में स्वीकार किया जाए.’


यह भी पढ़े: बीजेपी विधायक मिलिंद नाइक पर लगे यौन शोषण के आरोप की होगी जांच, सीएम प्रमोद सावंत ने दिए आदेश


share & View comments