बेंगलुरू : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की कथित धन शोधन मामले में गिरफ्तारी के बाद राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बसों को निशाना बनाया गया था. इस दौरान दो बसों में आग लगा दी गई, कुछ बसों पर पथराव भी किया गया है.
#WATCH Delhi: A supporter of Congress leader DK Shivakumar cries and tears off his clothes outside RML Hospital where the leader has been taken for medical tests. DK Shivakumar has been arrested by Enforcement Directorate under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/BHvgr8hNSF
— ANI (@ANI) September 3, 2019
शिवकुमार को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद कर्नाटक कांग्रेस ने बुधवार को राज्यभर में प्रदर्शन का आह्वान किया. पुलिस नियंत्रण कक्ष रामनगर ने केएसआरटीसी को बुधवार को बिना मंजूरी के संचालन को रोकने को कहा. मालवल्ली, कनकपुरा और चन्नापटना में भी बसों को निशाना बनाया गया.
Congress leader DK Shivakumar arrested by Enforcement Directorate (ED) under Prevention of Money Laundering Act (PMLA). pic.twitter.com/aYzYAmhGcQ
— ANI (@ANI) September 3, 2019
इससे पहले, केएसआरटीसी के पीआरओ ने कहा, ‘हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. डिवीजनल अधिकारियों को स्थानीय हालात को देखते हुए सेवाओं को रद्द करने का निर्देश दिया. नियंत्रण कक्ष को सक्रिय किया और मंडल अधिकारियों को सलाह दी.
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष, श्रीनिवास बीवी ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस नेता के उत्पीड़न के कारण शिवकुमार का स्वास्थ्य बिगड़ गया है.
I appeal to my party cadre, supporters and well-wishers to not be disheartened as I have done nothing illegal.
I have full faith in God & in our country's Judiciary and am very confident that I will emerge victorious both legally and politically against this vendetta politics.
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) September 3, 2019
समर्थकों से कहा न हो निराश, कुछ गलत नहीं किया
डीके शिवकुमार ट्वीट कर अपने समर्थकों, कैडर और चाहने वालों को समझाया है कि वह निराश न हों उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है. मुझे भगवान और अपने देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. उन्हें भरोसा है कि वह कानूनी और राजनीतिक तौर पर षडयंत्रकारी राजनीति के खिलाफ जीतेंगे.
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा है कि आखिर में बीजेपी अपने मिशन में सफल हुई.
ईडी ने चौथी बार पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कर्नाटक के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता डी.के.शिवकुमार को धनशोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, ‘एजेंसी द्वारा चौथी बार पूछताछ के बाद शिवकुमार को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया.’
उन्होंने कहा कि शिवकुमार को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने कहा कि शिवकुमार पूछताछ में सवालों से बच रहे थे और सहयोग नहीं कर रहे थे.
ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए शिवकुमार ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत की अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. इसके बाद शिवकुमार शुक्रवार को ईडी के समक्ष पहली बार पेश हुए.
शिवकुमार साल 2016 की नोटबंदी के बाद से आयकर विभाग और ईडी के रडार पर थे. दो अगस्त, 2017 को उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर आयकर छापा पड़ा था, जिसमें 8.59 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे.
इसके बाद आयकर विभाग ने कांग्रेस नेता और उनके चार अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. आयकर विभाग के आरोपपत्र के आधार पर ईडी ने शिवकुमार के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया. उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा पर उनके और राज्य के अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ राजनैतिक बदले की भावना से निशाना साधने का आरोप लगाया.
(न्यूज एजेंसी आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)