scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिजानिये इस युवा को जो आजकल मायावती के साथ हर फ्रेम में दिखता है

जानिये इस युवा को जो आजकल मायावती के साथ हर फ्रेम में दिखता है

अखिलेश यादव जब मायावती के जन्मदिन पर उन्हें उनके घर पर बधाई देने पहुंचे और शॉल व फूल भेंट किया, तब भी मायावती के बगल में था यह युवा.

Text Size:

लखनऊ: इन दिनों बसपा सुप्रीमो मायावती के आस-पास हर तस्वीर में इस युवा को देखा जा रहा है. चाहे आरजेडी उपाध्यक्ष तेजस्वी यादव द्वारा मायावती से मुलाकात के बाद की गई प्रेस ब्रीफिंग हो या सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा माया को जन्मदिन पर गुलदस्ता देते हुए खिंचाई गई तस्वीर हो. सतीश मिश्रा के अलावा एक 25-26 साल का युवा हर फ्रेम में दिख रहा है. सोशल मीडिया पर इस युवा को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं, तो आखिर ये युवा है कौन, जिसे मायावती के करीब देखा जा रहा है?

जानें कौन है यह युवा

news on politics
2017 में बीएसपी की एक रैली में मायावती के साथ मंच पर मौजूद आकाश आनंद | प्रशांत श्रीवास्तव

बसपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस युवा का नाम आकाश आनंद है. ये मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं. हमेशा से माना जाता रहा है कि मायावती का भाई आनंद से खास लगाव है. यहां तक की कुछ महीने पहले मायावती ने उनको पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी बना दिया था. हालांकि, बाद में उनसे पद छुड़वा दिया गया, लेकिन उनके बेटे आकाश को राजनीति में उतारने की तैयारी चल रही है.2017 में मेरठ में हुई बीएसपी की रैली में पहली बार आकाश आनंद को मायावती के साथ मंच पर देखा गया था.

सीख रहे राजनीति का ककहरा

news on politics
लखनऊ के होटल ताज में मायावती और अखिलेश यादव की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साथ में आकाश आनंद | प्रशांत श्रीवास्तव

आकाश इन दिनों अपनी ‘बुआ’ के छत्रछाया में राजनीति का ककहरा सीख रहे हैं. सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही बसपा के युवा चेहरे बन सकते हैं. फिलहाल तो वह सतीश मिश्रा के साथ बसपा की चुनाव के लिए रणनीति बनाने का काम देख रहे हैं.

पिछले दिनों लखनऊ के होटल ताज में हुई सपा-बसपा की साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान भी आकाश मौजद थे. लखनऊ में मायावती के जन्मदिन के कार्यक्रम में आनंद लगातार मायावती के साथ थे. अखिलेश यादव जब मायावती के घर पहुंचे और शॉल व फूल भेंट किया, तब भी मायावती के बगल में आकाश थे.

सूत्रों की मानें तो आकाश ने लंदन से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. कोर्स खत्म कर भारत लौटने के बाद से लगातार मायावती के साथ बने हुए हैं. हालांकि, मायावती ने कह रखा है कि उनकी परिवार का कोई भी शख्स उनकी विरासत संभालने नहीं आएगा. लेकिन जब आनंद को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद दिया गया तो लगा कि वादा टूट गया. आनंद की विदाई के बाद अब आकाश का आगमन हुआ है. यूपी में बसपा से जुड़े सूत्र तो उन्हें बसपा का युवा चेहरा भी बता रहे हैं, लेकिन बसपा में मायावती के अलावा कोई भी दूसरा शख्स इस पर मुहर नहीं लगा सकता.

share & View comments