नई दिल्ली : जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता अजय चौटाला को फरलो मिलने के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए दिल्ली कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख कीर्ति आजाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा और आम आदमी पार्टी नूरा-कुश्ती खेल रहे हैं.
24 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन किसी का खंडन नहीं आया है. यानि मेरी बात में सच्चाई है. @ArvindKejriwal @ManojTiwariMP #नूराकुश्ती कर रहे हैं. @BJP4India और @AAP मिले हुए हैं. एक बार फिर सुनें अंतिम ५ सेकंड. #फरलो भी तो मिल गया #Daddyji को. एक तरफ गाली दूसरी तरफ गोदी. दोनों हाथ लड्डू https://t.co/svAqUzwZ2V
— Kirti Azad (@KirtiAzaad) October 27, 2019
मिथिला की परंपरा वाली भगवे रंग की टोपी पहने आजाद ने नयी भूमिका मिलने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘भाजपा और आप नूरा-कुश्ती कर रही हैं. यह कम देखा गया कि रविवार के दिन फरलो मिलती है. यहां विशेष परिस्थिति में फरलो दिया गया. भाजपा और आप के बीच समझौता हुआ कि तुम हरियाणा में बने रहो और हम दिल्ली में बने रहेंगे.’
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, जजपा और आप आपस में मिली हुई है तथा इनको डर था कि हरियाणा कांग्रेस के पक्ष में जो आंधी उठी है, वह दिल्ली न पहुंच जाए.
कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने सवाल किया, ‘क्या यह सही नहीं है कि दो हजार कैदियों के फरलो विचाराधीन हैं. ऐसे में सिर्फ अजय चौटाला के फरलो को ही मंजूरी दी गई.’ उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने कांग्रेस के पक्ष में बन रहे माहौल से खौफ खाकर यह कदम उठाया.
गौरतलब है कि हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पिता एवं जजपा नेता अजय चौटाला को दिवाली से एक दिन पहले फरलो मिली. वह हरियाणा में भाजपा और जजपा की गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.