scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'केजरीवाल ठगों के गुरू हैं' - सुकेश चंद्रशेखर को लेकर AAP और BJP में आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू

‘केजरीवाल ठगों के गुरू हैं’ – सुकेश चंद्रशेखर को लेकर AAP और BJP में आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू

सुकेश ने पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए और उन्हें राज्यसभा सीट की पेशकश की.

Text Size:

नई दिल्ली: ठग सुकेश चंद्रशेखर के पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पैसा मिलने का उल्लेख करने के बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख पर तीखा हमला किया और उन्हें ‘ठगों का गुरू’ बताया.

भाटिया ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल सभी ठगों के गुरु हैं. ऐसा कोई दोस्त नहीं है जिसे अरविंद केजरीवाल ने धोखा न दिया हो. सुकेश चंद्रशेखर के पत्र से अरविंद केजरीवाल के पाप और कुकर्मों की पोल खुल गई.

उन्होंने आगे कहा, ‘पत्र कहता है कि अरविंद केजरीवाल बड़े ठगों से 50 करोड़ रुपए लेते हैं और ऐसे लोगों को राज्यसभा भेजने की चर्चा करते हैं जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले हैं. आज इसमें तीन लोगों की भूमिका साफ हो जाती है, पहला सबसे बड़ा ठग और किंगपिन अरविंद केजरीवाल, दूसरे सत्येंद्र जैन, तीसरे कैलाश गहलोत हैं.’

भाटिया ने कहा कि पत्र के अनुसार केजरीवाल ने सुकेश चंद्रशेखर से कहा कि उन्होंने 50 करोड़ रुपए दिए थे और अपने जैसे 20-30 और व्यापारियों को लाने के लिए कहा था और 500-600 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया था.

भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल का स्वच्छ दिल्ली का वादा विफल हो गया है और राष्ट्रीय राजधानी में लोग गंभीर वायु गुणवत्ता से पीड़ित हैं.

बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा, ‘सबसे बड़ा ठग वह नहीं है जो जेल में बैठा है बल्कि वह है जो दिल्ली की कुर्सी पर बैठकर पूरी दिल्ली और देश की जनता को धोखा दे रहा है. उसने पहले ही दिल्ली गंदा बना दी है. अब वह राज्यसभा को गंदा करना चाहते हैं. दिल्ली में न पीने के लिए साफ पानी है और न ही सांस लेने के लिए साफ हवा.’


यह भी पढ़ेंः कैसे गुजरात पिटाई मामले ने भारतीय राजनीति की ‘सेकुलर’ चुप्पी को सामने ला दिया


आप ने बीजेपी पर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा गुजरात विधानसभा और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव ‘जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के समर्थन’से लड़ रही है.

भारद्वाज ने कहा कि चंद्रशेखर भाजपा का प्रमुख प्रचारक बन गया है और पार्टी बढ़त के लिए उस पर निर्भर है.

भारद्वाज ने कहा, ‘गुजरात विधानसभा और एमसीडी चुनाव ने भाजपा को बहुत भय की स्थिति में धकेल दिया है और वह बढ़त हासिल करनेके लिए सुकेश चंद्रशेखर जैसे ठग पर निर्भर है.’

दिल्ली विधानसभा में ग्रेटर कैलाश के प्रतिनिधि भारद्वाज ने दावा किया कि जब से निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है तब से भाजपा बेचैन है और आप को बदनाम करने में जुटी है.

यहां मंडोली जेल में बंद चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि जेल में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आप नेता सत्येंद्र जैन ने उससे वर्ष 2019 में 10 करोड़ रुपये ‘वसूले’ थे.

‘सत्येंद्र जैन और पूर्व तिहाड़ डीजी मुझे धमका रहे हैं’

एक पत्र में जिसकी पुष्टि सुकेश के वकील ने की है, जो वर्तमान में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धन शोधन अधिनियम के तहत भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहा है, ने आरोप लगाया, ‘दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और पूर्व तिहाड़ डीजी दिल्ली के एलजी से मेरी शिकायत सार्वजनिक होने के बाद मुझे धमका रहे हैं.’

सुकेश ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन पर सवाल खड़े किए.

उन्होंने दावा किया, ‘केजरीवाल जी आपने मुझे सीटों के बदले में पार्टी को 500 करोड़ रुपए का योगदान देने के लिए 20-30 लोगों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया.’

सुकेश ने आगे पूछा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए और उन्हें राज्यसभा सीट की पेशकश की.

पत्र में आरोप लगाया गया, ‘केजरीवाल जी, मैं आपके अनुसार देश का सबसे बड़ा ठग हूं, फिर आपने किस आधार पर मुझसे 50 करोड़ रुपए लिए और मुझे राज्यसभा की सीट की पेशकश की? तो इससे आपको क्या फर्क पड़ता है?’

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन से जेल प्रशासन के माध्यम से उन्हें ‘धमकाना और डराना बंद’ करने के लिए कहा.


यह भी पढ़ेंः क्या लिव-इन रिलेशनशिप का भी होना चाहिए रजिस्ट्रेशन—UCC पर उत्तराखंड की समिति को मिले सैकड़ों सुझाव


 

share & View comments