नई दिल्ली/पणजी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार सत्ता में आई तो गोवा में प्रत्येक परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. केजरीवाल ने इससे पहले ये वादा पंजाब और उत्तराखंड के बाद गोवा में भी किया है.
गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं.
केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘ प्रत्येक परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. अगर दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकती है तो गोवा के लोगों को क्यों नहीं.’
300 यूनिट बिजली मुफ्त का एलान करने के बाद केजरीवाल ने महिला मतदाताओं को टार्गेट किया और कहा, ‘ मुफ्त बिजली की घोषणा से महिलाएं काफी खुश होंगी. ऐसे समय में जब घर में कमाई तो नहीं बढ़ रही है लेकिन खर्चे तेजी से बढ़ रहे हैं.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बचाए गए पैसों से वह अपने भविष्य के लिए निवेश कर सकेंगी.
उन्होंने कहा कि गोवा के एक बिजली अधिशेष राज्य होने के बावजूद, तटीय राज्य में अक्सर बिजली कटौती होती है. केजरीवाल ने उन विधायकों पर भी निशाना साधा, जो गोवा पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे.
केजरीवाल ने कहा कि जिन्हें विपक्ष में होना चाहिए था, वे अब सत्ता में हैं और जिन्हें सत्ता में होना चाहिए था, वे अब विपक्ष में हैं.
केजरीवाल इस दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा, ‘ बीजेपी और कांग्रेस में फर्क नहीं है. किसी को भी वोट दो सब बीजेपी में जाकर बैठ जाते हैं. पहले लोगों के पास ऑप्शन नहीं था. अब आप के रूप में आप्शन है.’
BJP और Congress में फर्क नहीं!
किसी को भी Vote दो, सब BJP में जाकर बैठ जाते हैं।
पहले लोगों के पास Option नहीं था, अब AAP के रूप में Option है!
– CM @ArvindKejriwal #KejriwalKiGuarantee
— AAP (@AamAadmiParty) July 14, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पार्टी बदलने वाले इन विधायकों ने दावा किया था कि वे लोगों के कार्य पूर्ण करवाने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं. क्या उन्होंने लोगों के लिए काम किया, जैसा कि उन्होंने दावा किया था? अब, लोग कह रहे हैं कि उन्होंने पैसों के लालच में पार्टी बदली.’
केजरीवाल ने कहा कि हजारों गोवावासी कह रहे हैं कि वे अगले चुनाव में भाजपा या कांग्रेस को वोट नहीं देंगे. उन्होंने कहा, ‘ गोवा को बदलाव चाहिए. लोगों को स्वच्छ राजनीति चाहिए.’
केजरीवाल ने इस दौरान लोगों में विश्वास भरने के लिए कई तरह के श्लोगन भी पढ़े. उन्होंने कहा, ‘यह मेरी गारंटी है, यह दूसरी पार्टी की तरह जुमला नहीं है.’
‘केजरीवाल जो कहता है, वो करता है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं.’
विपक्षी दलों के सराहना करने से प्रोत्साहन मिलता है: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा उनकी पार्टी की सराहना करने से वह ‘प्रोत्साहित’ महसूस करते हैं.
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा था कि ‘आप’ ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है.
सिद्धू के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘नवजोत सिंह सिद्धू.. वह पंजाब में हैं. मैं खुश हूं कि ‘आप’ इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी नेता भी हमारी सराहना कर रहे हैं. इससे काफी प्रोत्साहन मिलता है.’
केजरीवाल गोवा के दो दिवसीय दौरे पर हैं.
सिद्धू ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा था, ‘हमारे विपक्षी दल ‘आप’ ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए मेरे कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है. चाहे वह 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाए गए बेअदबी, मादक पदार्थ, किसानों की परेशानियां, भ्रष्टाचार एवं बिजली संकट के मुद्दे हों, जिनका सामना पंजाब की जनता को करना पड़ रहा था या फिर आज जिस तरह मैंने ‘पंजाब मॉडल’ पेश किया है. वे साफ तौर पर जानते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है?’
Pertinent questions of People of Punjab on Beadbi issue to Badals :-
1. Why no proper inquiry by Badal Govt into theft of “Bir of Guru Granth Sahib Ji” at Village Burj Jawahar Singh Wala on June 1, 2015, which led to Sacrilege, followed by protests and firing in October 2015 ?— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) July 12, 2021
गौरतलब है कि सिद्धू के ट्वीट ऐसे समय में आए हैं जब कांग्रेस आलाकमान पार्टी की पंजाब इकाई में जारी कलह को दूर करने की कोशिश कर रहा है. वहीं, ऐसी अटकलें हैं कि सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.