scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनावकर्नाटक चुनाव: अमित शाह बोले- BJP को इतने साल तक सेवा का अवसर देने के लिए कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद

कर्नाटक चुनाव: अमित शाह बोले- BJP को इतने साल तक सेवा का अवसर देने के लिए कर्नाटक के लोगों का धन्यवाद

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बहुमत. BJP ने मानी हार, कहा- लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है. हमने अपनी हार स्वीकार की है. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम सभी सीटें जीते.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 10 मई को एक ही चरण में हुआ था. आज अब से कुछ देर में इसके नतीजे आने शुरू हो जाएंगे और ये देखना दिलचस्प होगा कि यहां मोदी मैजिक चलेगा या फिर कर्नाटक की जनता ने अपने 38 सालों के इतिहास को एकबार फिर दोहराया है.

हालांकि, एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त मिलती हुई दिखाई गई है. लेकिन किसका होगा कर्नाटक ये अबसे कुछ देर में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में दर्ज उनके मत से ही सामने आएगा.

कर्नाटक में 73.19 प्रतिशत (3.88 करोड़) का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया है जो 1957 में मैसूर राज्य से अलग किए जाने के बाद सबसे अधिक मतदान बताया जा रहा है.

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के अनुसार, राज्य भर के 58,282 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, जिसमें 5.23 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं. कर्नाटक में 224 विधानसभा क्षेत्रों में से 36 अनुसूचित जाति (एससी) और 15 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं.

कर्नाटक में इस बार का सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच रहा है. दोनों पार्टियों ने सत्ता में आने के लिए अपना पूरा जोर लगाया है.

Live Updates:


7:00 PM:भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, भाजपा कर्नाटक की जनता के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. मैं के मेहनती कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा जनता की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी और सक्रिय रूप से रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आवाज उठाती रहेगी.


6:30 PM: अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, भाजपा को इतने वर्षों तक उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं. पीएम के नेतृत्व में बीजेपी नरेंद्र मोदी जी कर्नाटक के लोगों के कल्याण और विकास के लिए प्रयास करना जारी रखेंगे.


5:29 PM: कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बोलीं, मैं कर्नाटक की जनता को बधाई देती हूं. उन्होंने पूरे देश में आज ये संदेश दिया है कि वो अपनी समस्याओं की राजनीति चाहते हैं. हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक ने देश को साबित कर दिया है कि ध्यान भटकाने वाली राजनीति नहीं चलेगी.


05:20: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी को दी बधाई. लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पार्टी को मेरी शुभकामनाएं.

पीएम ने ट्वीट कर कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने कर्नाटक चुनाव में हमारा समर्थन किया है. मैं भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं. हम आने वाले समय में और भी अधिक जोश के साथ कर्नाटक की सेवा करेंगे.


4:08 PM: कांग्रेस नेता केसी वेणूगोपाल बोले, यह एक स्पष्ट संदेश है, हम कर्नाटक के गरीब लोगों के साथ खड़े थे वे(BJP) कर्नाटक के अमीरों के साथ थे. गरीबों ने इस चुनाव को जीत लिया. यह परिणाम 2024 के लिए मील का पत्थर है.


3:48 PM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बोले, कर्नाटक की जनता का जो निर्णय है हम उसको स्वीकार करते हैं. हम विभिन्न स्तरों पर अपनी कमियों को देखेंगे, उन्हें ठीक करेंगे और इसे पुनर्गठित कर लोकसभा चुनाव में वापसी करेंगे.


3:41 PM: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कनकपुरा विधानसभा सीट से जीतने के बाद प्रमाण पत्र लिया.


3:40 PM: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, भाजपा ने बजरंग दल को बजरंग बली बनाया था लेकिन साधारण इंसान बजरंग बली का मुकाबला नहीं कर सकता. आज कर्नाटक में जो नतीजा आया हैं उससे भ्रष्टाचारियों के सिर पर बजरंग बली का गदा पड़ा है. ये प्रधानमंत्री मोदी की हार है.


3:36 PM: कर्नाटक चुनाव के परिणाम पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले, भारत विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली है इसमें जनता का मत सर्वोपरि होता है. कर्नाटक के परिणाम में जो मतों का प्रतिशत है उसे देखकर आप कह सकते हैं कि जनता का विश्वास अभी भी हमारे साथ है, केवल मत प्रतिशत से परिणाम नहीं बतलते हैं. जो भी जीत रहे हैं मैं उन्हें बधाई देता हूं.


2:55 PM: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश बोले, आज जो कांग्रेस की निर्णायक जीत है वह पीएम मोदी की निर्णायक हार है. प्रधानमंत्री के अलावा प्रचार में और किसी का चेहरा नहीं दिखा. नड्डा जी ने कहा कि अगर आप कांग्रेस को वोट देंगे तो पीएम का आशीर्वाद नहीं मिलेगा. पीएम खुद डबल इंजन की बात करते रहे, जिसे जनता ने नकार दिया.


2:50 PM: कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे, तीसरी बार मुझे चुनने के लिए मैं चित्तपुर की जनता का आभारी हूं. हम कर्नाटक के लोगों को एक स्थिर सरकार देंगे. पार्टी आलाकमान तय करेगा मुख्यमंत्री पद का चेहरा.


2:47 PM: कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद बोले राहुल गांधी— पूंजीवादी सांठगांठ की ताकत को जनता की शक्ति ने हराया. 


1:55 PM: चुनाव आयोग के आकड़ो के मुताबिक. कर्नाटक में अब तक कांग्रेस ने 8 सीटें जीतीं, 126 सीटों पर आगे. वहीं, बीजेपी 4 सीटों पर जीती और 60 पर आगे चल रही है, जबकि जेडी (एस) 22 सीटों पर आगे है.


1:38 PM कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बोले, ‘मोदी ने राहुल की सदस्यता रद्द की, आज कर्नाटक की जनता ने उन्हें राज्य से निकाला’.


1:05 PM कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले, अगर वे (भाजपा) करोड़ों रुपये खर्च करेंगे तो ‘ऑपरेशन लोटस’ हो सकता है, लेकिन कांग्रेस को बहुमत मिलेगा कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं हैं. कर्नाटक में मजबूत कांग्रेसी हैं.


1:02 PM: कर्नाटक में मिली बहुमत के बाद कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार बोले, मैं अपने कार्यकर्ताओं और अपनी पार्टी के नेताओं को श्रेय देता हूं जिन्होंने इतनी मेहनत की है, लोगों ने झूठ का पर्दाफाश किया है… मैंने राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को जीत का आश्वासन दिया था. मैं भूल नहीं सकता जब सोनिया गांधी मुझसे जेल में मिलने आई थी तब मैंने पद पर रहने के बजाय जेल में रहना चुना, पार्टी को मुझपर इतना भरोसा था.


12:49 PM: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर बोले, हम उन लोगों के बहुत आभारी जिन्होंने पार्टी और हमारे दृष्टिकोण का समर्थन किया और हम अपने सभी कार्यकर्ताओं के भी आभारी हैं जिन्होंने पार्टी के दृष्टिकोण को आगे ले जाने के लिए बहुत मेहनत की है.


12:43 PM: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे बोले, लोकतंत्र में हार-जीत बड़ी बात नहीं है. हमने अपनी हार स्वीकार की है. हम विपक्ष के नाते लड़ेंगे और हमारा लक्ष्य है कि 2024 में लोकसभा चुनाव में हम सारी सीटें जीतें.


12:26 PM: मतगणना के रुझानों में कांग्रेस 124 सीटों पर आगे चल रही है. इस मौके पर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के आवास के बाहर उनके समर्थकों ने जश्न मनाया.


12:25 PM: कर्नाटक में BJP ने स्वीकार की हार, बसवराज बोम्मई बोले- बहुमत हासिल करने में सक्षम नहीं रहे.


12:24 PM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. कांग्रेस-124, भाजपा-70 और जेडी(एस)-23 सीटों पर आगे चल रही है.


12:09 PM: कर्नाटक सरकार में मंत्री सी.एन. अश्वथ नारायण बोले, गदीश शेट्टार की हार शुरू से ही निश्चित थी. इस समय जनमत कांग्रेस के पक्ष में जाता देख बहुत हैरानी हो रही है. हमने कर्नाटक में अच्छा काम किया है। मतगणना जारी है, अभी कुछ भी कहना जल्दी होगा.


12:00 PM: EC के रुझानों के अनुसार कांग्रेस 117 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा 76 सीटों पर आगे है.

दिल्ली में AICC कार्यालय के बाहर कर्नाटक विजय वाला एक पोस्टर लगाया गया है.


11:55 AM: कर्नाटक में मिली बहुमत के बाद राजस्थान CM अशोक गहलोत बोले, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक में जो माहौल दिखा था आज उसी का नतीजा कर्नाटक के चुनाव परिणाम में स्पष्ट दिख रहा है. यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने शानदार कैंपेन किया. कर्नाटक ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को चुना है. आने वाले राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति होगी.


11:51 AM: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, कर्नाटक के नतीजे बिल्कुल उम्मीद के अनुकूल हैं. मोदी जी ने खुद को आगे रखकर वोट मांगा था तो यह मोदी जी की हार है…बजरंग बली की गदा भ्रष्टाचारियों के सिर पर पड़ी और भाजपा सरकार वहां से निपट गई.


11:36 AM: म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले, अभी तक जो ख़बर है कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है. निश्चित तौर पर कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भाजपा का प्रयास रहेगा कि अन्य पार्टियों से मिलकर खरीद फरोख्त करें.


11:33 AM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगगांव कैंप कार्यालय में मौजूद हैं.


11:30 AM: चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार कांग्रेस को 42.93% वोट शेयर, बीजेपी को 36.17% वोट शेयर और जेडीएस को 12.97% वोट शेयर मिला है.


11:20 AM: बीके हरिप्रसाद ने ABP को बताया- रुझानों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है, लेकिन पार्टी को ऑपरेशन लोटस का डर सता रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस ने विधायकों को रखने के लिए हैदराबाद में रिसॉर्ट बुक किया है.


11:10 AM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल गई है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जश्न मनाया.


11:00 AM:सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों के रुझान घोषित; कांग्रेस 119 सीटों पर, बीजेपी 72 सीटों पर और जेडीएस 25 सीटों पर आगे चल रही है.


10:46 AM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार के आवास के बाहर मिठाई बांटी गई और आतिशबाजी की गई.


10:42 AM: एएनआई के आकड़ो के मुताबिक शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है. कांग्रेस-115, भाजपा-73 और जेडी(एस)-29 सीटों पर आगे चल रही है.


10:36 AM: कांग्रेस नेता सचिन पायलट बोले, कर्नाटक में भारी संख्या के साथ हम जीत रहे हैं. 40% कमीशन सरकार को जनता ने नकारा है. तमाम दुष्प्रचार हुआ लेकिन हम मुद्दों पर अड़े थे और इसीलिए जनता ने हमें बहुमत दिया है.


10:30 AM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मिठाई बांटते नजर आए.


10:25 AM: उद्धव गुट के नेता संजय राउत बोले, अगर कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है तो यह PM मोदी और अमित शाह की हार है. अपनी हार को देखते हुए उन्होंने बजरंग बली को मैदान में उतारा लेकिन उनकी गदा भाजपा पर ही पड़ गई. कर्नाटक में वही हो रहा है जो 2024 में होगा.


10:15 AM: बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. पार्टी कार्यालय के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जश्न मनाया.


10:10 AM: एएनआई के अनुसार कांग्रेस-110, भाजपा-71 और जेडी(एस)-23 सीटों पर आगे चल रही है.


9:59 AM: एएनआई के मुताबिक अब तक कांग्रेस-100, भाजपा-63 और जेडी(एस)-24 सीटों पर आगे चल रही है.


9:56 AM: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने श्री बसवेश्वर उमा महेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की.


9:48AM: कर्नाटक चुनाव के शुरुआती रुझान में कांग्रेस पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस के समर्थक माउंट कार्मेल कॉलेज, बेंगलुरु में जश्न मना रहे हैं.


9:46 AM: एएनआई के मुताबिक कांग्रेस-85, भाजपा-62 और जेडी(एस)-18 सीटों पर आगे चल रही है.


9:41 AM: एएनआई के मुताबिक अभी तक कांग्रेस-82, भाजपा-52 और जेडी(एस)-16 सीटों पर आगे चल रही है.


9:39 AM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. AICC मुख्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक जश्न मना रहे हैं.


9:37AM: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा जीत को लेकर आश्वस्त बोले- बात मुद्दों की है, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है. हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं. हमारी पांचों गारंटियों ने काम किया है, PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया.


9:36 AM:कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. कांग्रेस-74, भाजपा-45 और जेडी(एस)-16 सीटों पर आगे चल रही है.


9:32 AM: कांग्रेस नेता जगदीश शेट्टार हुबली-धारवाड़-मध्य सीट से पीछे चल रहे हैं, जबकि राज्य के मंत्री सीएन अश्वथ नारायण मालेश्वरम से आगे चल रहे हैं.


9:30 AM: EC के अनुसार कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार कनकपुरा सीट से बीजेपी के अशोक कुमार से आगे चल रहे हैं.


9:29 AM कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे चित्तपुर विधानसभा सीट से आगे चल रहे है. कांग्रेस 57 सीटों पर आगे चल रही है.


9:28 AM: प्रियंका गांधी ने शिमला के जाखू हनुमान मंदिर में “कर्नाटक के कल्याण और शांति” के लिए प्रार्थना की.


9:27 AM: एएनआई के मुताबिक कांग्रेस-57, भाजपा-34 और जेडी(एस)-7 सीटों पर आगे चल रही है.


9:20 AM: एएनआई के मुताबिक भाजपा-23, जेडी(एस)-7 और कांग्रेस-44 सीटों पर आगे चल रही है.


9:16 AM: एएनआई के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना में कांग्रेस-38, भाजपा-15 और जेडी(एस)-2 सीटों पर आगे चल रही है.


9:08 AM: एएनआई के अनुसार कर्नाटक में भाजपा-12, जेडी(एस)-2 और कांग्रेस-25 सीटों पर आगे चल रही है.


9:03 AM: भाजपा नेता सदानंद गौड़ा बोले, अभी कोई भी अंतिम फैसला देना जल्दबाजी होगी, 3-4 राउंड के बाद थोड़ा स्पष्ट होगा लेकिन यह भी अंतिम नहीं है, हर चरण में कड़ी लड़ाई है क्योंकि हमारे विपक्षी दलों(जेडीएस और कांग्रेस) ने हाथ मिला लिए हैं.


9:02 AM: एएनआई के मुताबिक कर्नाटक में भाजपा 5 सीटों पर और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है.


8:55 AM एएनआई के अनुसार कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. भाजपा और कांग्रेस 2-2 सीटों पर आगे चल रही है.


8:52 AM: एएनआई के अनुसार कर्नाटक के भटकल सीट पर भाजपा आगे चल रही है. चामराजनगर सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.


8:26 AM: कांग्रेस नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र सिद्धारमैया बोले, एक बेटे के रूप में मैं निश्चित रूप से अपने पिता(सिद्धारमैया) को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहूंगा. पिछली बार उनकी सरकार ने बहुत अच्छा शासन किया था, इस बार भी अगर वे CM बनते हैं तो भाजपा सरकार ने जो कुशासन दिया है वह उनके द्वारा ठीक किया जाएगा, इसलिए राज्य के हित में भी मुझे लगता है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनना चाहिए.


8:05 AM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बोले, कर्नाटक के लिए आज का दिन बड़ा है क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी. मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं.

वहीं मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.


8:00 AM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हुई.


7:24 AM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों से पहले कांग्रेस समर्थकों ने दिल्ली में पार्टी की जीत के लिए हवन किया.


7:00 AM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले हुबली में CM बसवराज बोम्मई के घर के बाहर सुरक्षा.


5:22 AM: कर्नाटक चुनाव के नतीजों से पहले पार्टी की बैठक के बाद कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार बोले, हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. अभी नतीजों का इंतजार कीजिए


00.02 AM: कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से जब पूछा गया कि बीजेपी बहुमत हासिल करने का दावा कर रही है और अभी भी बैकअप प्लान के तौर पर जेडी(एस) के संपर्क में है, तो उन्होंने कहा, ‘हम कल देखेंगे.’

खड़गे ने कहा, “हमारी पार्टी की एक दूसरे से मिलने के बाद चीजों पर चर्चा करने की रणनीति बनाई है. अगर हम आपको सब कुछ बता देंगे, तो बाद के लिए क्या रहेगा?”


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में 2008 से बदले आठ CM, लेकिन राज्य की 25% सीटों पर रहा एक ही पार्टी का दबदबा


10 मई को जारी किए गए दस एग्जिट पोल में से तीन ने भविष्यवाणी की थी कि कांग्रेस 113 के बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी, जबकि दो ने बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिलने की बात कही है. शेष पांचों ने राज्य को त्रिशंकु विधानसभा की ओर ले जाने की भविष्यवाणी करते हुए कहा की कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी.

मौजूदा भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता को बनाए रखने के लिए ‘डबल इंजन’ सरकार (केंद्र में प्रधान मंत्री मोदी और राज्य में एक भाजपा सरकार), हिंदुत्व और लिंगायतों के बीच समर्थन – जो राज्य की आबादी का 17% है, के तख्तों पर टिकी हुई है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस थी. इसके ‘पांच वादे’ और आकर्षक ‘PayCM’ और ‘TroubleEngineSarkara’ कैंपेन ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

लेकिन कर्नाटक का पिछले 38 साल का रिकॉर्ड रहा है कि यहां किसी भी पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं हुई है. ऐसे में इस बार बीजेपी सत्ता में वापस लौट पाएगी या नहीं, ये देखना काफी रोचक होगा.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में भाजपा की रणनीति मोदी का काम मुश्किल बना रही है


 

share & View comments