scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीति'अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित ये परिणाम है'; BJP के सपोर्ट में खुलकर आईं कंगना, शेयर की योगी-मोदी की फोटो

‘अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित ये परिणाम है’; BJP के सपोर्ट में खुलकर आईं कंगना, शेयर की योगी-मोदी की फोटो

कंगना रनौत ने यूपी में प्रथम चरण के चुनाव के पहले बीजेपी के समर्थन में खुलकर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि, 'कहीं आपका वोट औरंगज़ेब के समर्थकों को तो नहीं जा रहा.'

Text Size:

नई दिल्लीः अपनी बात को बेबाक तरीके से रखने के लिए जानी-जाने वाली और विवादों से घिरी रहने वाली कंगना रनौत ने यूपी में चुनाव के पहले योगी-मोदी की फोटो शेयर करते हुए बीजेपी का समर्थन किया है. वे पहले भी कई मुद्दों पर बीजेपी और मोदी के समर्थन में खड़ी नज़र आई हैं.

‘आपका वोट औरंगज़ेब के समर्थकों को तो नहीं जा रहा’

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित ये परिणाम है. उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक श्रीराम हैं.’ इसके अलावा इन्स्टाग्राम पर उन्होंने कुछ अन्य पोस्ट भी किए हैं जिनमें कहा गया है कि कैसे जाटों ने मुगलों के सामने बहादुरी से लड़ा. एक पोस्ट में कहा गया है कि, ‘सन् 1666 में किसान नेता वीर गोकुला जाट ने मुगलों की सत्ता की चूलें हिला कर रख दीं. नेता वीर गोकुला जाट से निपटने के लिए औरंगज़ेब को स्वयं दिल्ली से चलकर मथुरा आना पड़ा था. इस्लाम स्वीकार करने से इंकार करने पर औरंगज़ेब ने बर्बरता से वीर गोकुला जाट की हत्या करवाई.’ इसके बाद लोगों से सोच समझ कर मतदान करने की अपील की गई है और कहा गया है कि, ‘कहीं आपका वोट औरंगज़ेब के समर्थकों को तो नहीं जा रहा.’

ऐक्शनमैन योगी

ऐक्शनमैन योगी हैशटैग से योगी की तारीफ करते हुए एक और पोस्ट में महिलाओं की सुरक्षा और पढ़ाई-लिखाई के बारे में उन्होंने लिखा है. इसमें लिखा गया है कि, ‘मिशन शक्ति से हुई महिलाएं सुरक्षित, बेटियों को मिला पढ़ने लिखने आगे बढ़ने आत्मनिर्भर बन घूमने की पूरी आजादी. आधी आबादी को मिला पूरा सम्मान, योगी सरकार ने बढ़ाया यूपी का मान.’ आधी आबादी शब्द का प्रयोग करके कहीं न कहीं इसमें कांग्रेस के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ को काटने की कोशिश की गई है.

आगे इसमे कहा गया है, ‘जिसने उठाया है महिला बच्चियों की सुरक्षा का बीड़ा, जिसने किया है यूपी का विकास और ऊंचा नाम. जिसने लगाया हो गुंडागर्दी और अपराधियों पर लगाम, आओ हम सब मिलकर करें सम्मान योगी ने किया है उपयोगी काम.’


यह भी पढ़ेंः किसानों पर सोशल मीडिया पोस्ट मामले में कंगना रनौत मुंबई पुलिस के सामने पेश हुईं


योगी ने मोदी के साथ किया था फोटो शेयर

दरअसल, यही फोटो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के साथ बुधवार को शेयर की थी. योगी ने लिखा था, ‘पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने… कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है.’

इसी फोटो को दोबारा इन्स्टाग्राम पर कंगना रनौत ने शेयर किया था.

किसान आंदोलन के खिलाफ पोस्ट करने का लगा था आरोप

इससे पहले कंगना रनौत के ऊपर किसान आंदोलन के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का भी आरोप लगा था. सिख समुदाय के एक निकाय के कुछ सदस्यों की शिकायत के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. उनका आरोप था कि कंगना ने इन्स्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के जरिए दिल्ली सीमा पर हुए आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन के रूप में पेश किया है.

यही नहीं उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने तलब किया था. हालांकि, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी कंगना की सोशल मीडिया पोस्ट पर रोक लगाने की मांग की गई थी जिस पर सुनवाई करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था.

पहले चरण में 58 सीटों के लिए मतदान

बता दें कि यूपी में 10 फरवरी यानी आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कुल 58 सीटों पर मतदान होना है. 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक यूपी की कुल 403 सीटों के लिए सात चरणों में चुनाव होना है. 10 मार्च को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.


यह भी पढ़ेंः न्यायालय का कंगना रनौत के सोशल मीडिया पोस्ट पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका पर विचार से इंकार


 

share & View comments