scorecardresearch
Friday, 3 May, 2024
होमराजनीतिराजस्थान में BJP का चेहरा है 'कमल', PM मोदी बोले- BJP के आने के बाद भी जारी रहेंगी कांग्रेस की योजनाएं

राजस्थान में BJP का चेहरा है ‘कमल’, PM मोदी बोले- BJP के आने के बाद भी जारी रहेंगी कांग्रेस की योजनाएं

चुनावी राज्य राजस्थान में कांग्रेस पर हमला करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने "हार स्वीकार कर ली है."

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चितौड़गढ़ से चुनावी बिगुल फूंंक दिया है. सोमवार को राजस्थान में रैली को संबोधित करते हुए लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमलावर रहे और वहां पर हो रहीं अपराध की घटनाओं पर दुख व्यक्त किया पीएम ने कहा, “कांग्रेस ने पिछले पांच वर्षों में “राज्य को बर्बाद कर दिया है.”

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए और कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के सबसे ज्यादा मामले राजस्थान से सामने आते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “5 साल में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है… मैं बहुत दुखी मन से कहता हूं कि जब अपराध, दंगे, महिलाओं-दलितों पर अत्याचार की बात होती है तो राजस्थान टॉप पर आता है… मैं बहुत दुख के साथ आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या 5 साल पहले आपने इसलिए राजस्थान में कांग्रेस को को वोट दिया था?”

इस दौरान पीएम ने कहा कि राजस्थान में भाजपा का सिर्फ एक चेहरा है और वो है कमल.

राजस्थान का विकास केंद्र प्राथमिकता है

उन्होंने कहा, ”मुझे दुख होता है कि राज्य अपराध सूची में सबसे ऊपर पर है, उन्होंने जनता से पूछा अपराध की घटनाओं में… कौन सा राज्य शीर्ष पर है, दंगों में… कौन सा राज्य शीर्ष पर है, पथराव की घटनाओं में… कौन सा राज्य शीर्ष पर है, अत्याचार की घटनाओं में महिला और दलित, किस राज्य का नाम सबसे खराब है…क्या इसीलिए आपने कांग्रेस को वोट दिया?’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही राजस्थान की हालत सुधार सकती है.

प्रधानमंत्री मोदी कहा, ”राजस्थान का विकास केंद्र सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.”

कांग्रेस की कल्याण-उन्मुख नीतियां जारी रहेगी

चुनावी राज्य में कांग्रेस पर हमला करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने “हार स्वीकार कर ली है.”

उन्होंने भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि वह ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई करते हुए कांग्रेस की कल्याण-उन्मुख नीतियों को जारी रखेगी.

उन्होंने कहा कि, सीएम गहलोत को पता है कि कांग्रेस की विदाई की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. खुद गहलोत को भरोसा है कि वो जा रहे हैं और इसीलिए उन्होंने पहले ही भाजपा को बधाई दे दी है. उनकी गुजारिश है कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाएं बंद न की जाएं. मैं सार्वजनिक रूप से स्वीकार करने के लिए गहलोत जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि राजस्थान में भाजपा सत्ता में आएगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने चितौड़गढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि, “राजस्थान के नौजवानों के साथ जो धोखा किया गया है भाजपा उसकी तह तक जाएगी. यहां के पेपर लीक माफिया का पाताल में भी जाकर हिसाब किया जाएगा. मैं आपको भरोसा देता हूं नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा, कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि, “आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को गारंटी दे रहा हूं कि हर गरीब को पक्की छत, पक्का घर दिया जाएगा. हमने राजस्थान के लाखों लोगों को पाइप से पानी पहुंचाने की गारंटी दी है. आज एक राज्य दूसरे राज्य को पानी देने से मना करता है, दोनों राज्यों में लड़ाई होती है लेकिन ये मेरी गारंटी थी कि अगर नर्मदा का पानी गुजरात को मिलता है और राजस्थान को जरूरत है तो राजस्थान को भी मिलिगा. आज बिना किसी विवाद के राजस्थान के कई गांव, जिलों में नर्मदा का पानी पहुंच रहा है.”

लगातार कांग्रेस पर हमला करते हुए आगे बोले, “यहां अशोक गहलोत सोते-जागते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे और आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में जुटी थी. जनता को अपने हाल पर छोड़कर ये लोग आपसी लड़ाई में व्यस्त रहे. कांग्रेस ने राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी.”

पीएम मोदी ने आगे कि, “हमारी सरकार उन वर्गों के लिए काम कर रही है, जिनके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा। भाजपा सरकार, कुम्हार, लोहार, धोबी, बढ़ई, मोची और अन्य लोगों के लिए विश्वकर्मा योजना लेकर आई है। इससे राजस्थान में रह रहे इस समाज के लोगों का भी विकास होगा.”

उन्होंने आगे कहा कि, “राजस्थान में एक ही चेहरा है वो है कमल, कमल को जिताना है और भाजपा सरकार को बनाना है.”


यह भी पढ़ें: ‘आज का भारत पहले के भारत से अलग है’, जयशंकर बोले- G20 की सफलता अमेरिका के सहयोग के बिना संभव नहीं थी


 

share & View comments