चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर में हथियारबंद गिरोह ने सैनी हीरो एजेंसी के मालिक की गोली मारकर कर हत्या कर दी. वे जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता भी थे.
हमलावरो ने रवींद्र सैनी के ऊपर तीन गोलियां दागीं जिसके बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. घटना के सीसीटीवी फुटेज में चार अपराधी मोटर साइकिल पर सवार हो कर घटनास्थल से फरार होते हुए देखे जा सकते है. हमलावरों को पकड़ने के लिए शहर की नाकेबंदी कर दी गई है.
बीते 15 दिनों में हिसार में किसी वाहन एजेंसी पर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है.
24 जून को हिसार में नकाबपोश अपराधियों ने महिंद्रा कार डीलरशिप के ऊपर दिनदहाड़े गोलियां बरसाईं. वह लोग वहां चिट्ठी भी छोड़ गए जिसमें पांच करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई थी. एजेंसी के मालिक को एक साल पहले जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत उन्होंने हांसी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा हथियारबंद सुरक्षाकर्मी भी तैनात किया था.
उसी दिन शाम छह बजे के करीब, सैनी एजेंसी के बाहर खड़े थे, जबकि उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी एजेंसी के भीतर था. उसी समय मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर वहां आए और सैनी के ऊपर गोलियां बरसाने लगे. सैनी को तीन गोलियां लगी. उन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पूरी वारदात एक वीडियो में रिकॉर्ड हुई और मीडिया में इसकी खबर भी बनी. पुलिस के मुताबिक, अपराधियों द्वारा वहां पर छोड़े गए नोट में आठ अपराधियों के नाम दर्ज है, जिसमें नीरज बवाना, हिमांशु भाऊ, काला खैरमपुरिया, लालू खारिया, सनी खरारिया, साजिद खान, सुरेश धनदुरिया और नीरज फरीदपुरिया के नाम शामिल है.
अगले दो दिनों तक हिसार ऑटो मार्केट में स्थित भीम ऑटोमोबाईल और गोयल कार एक्सेसरीज को फिरौती के लिए कई फोन कॉल आए. कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन दोनों से 2-2 करोड़ रुपये की मांग की.
इसी साल बीते 21 जनवरी को सोनीपत जिले के गोहाना शहर में स्थित माटु राम हलवाई की दुकान पर अज्ञात हमलवारों ने 40 राउंड फायरिंग की और दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग वाली पर्ची छोड़ गए. राज्य पुलिस की मुताबिक, भाऊ गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी.
माटु राम हलवाई, जो अपनी विशाल जलेबियों के लिए जाने जाते हैं, हरियाणा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी प्रसिद्ध हैं. इनकी एक जलेबी लगभग 250 ग्राम की होती है.
इस घटना के एक हफ्ते बाद, हमलावरों ने सीताराम हलवाई के ऊपर फायरिंग की (जो रोहतक जिले के सांपला शहर में स्थित है) और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.
बीते कुछ महीनों में हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों में इस प्रकार की 20 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई हैं. ये आगामी विधानसभा चुनाव में एक प्रमुख मुद्दा बनने जा रहा है. व्यापारी इन घटनाओं का हवाला देकर वर्तमान बीजेपी सरकार के तहत कानून व्यवस्था की आलोचना कर रहे है.
रविवार को जब केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह हिसार के हांसी शहर में दो दिन की यात्रा पर आए थे तो भारतीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी उपस्थिति में एक सभा को संबोधित किया जिसमें हमले की बढ़ती घटनाओं के मुद्दे को उठाया गया.
तायल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के कार्यकाल में पुलिस सख्त रूख अपनाकर ऐसी जबरन वसूली की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सक्षम थी और अब इसी तरह की रणनीति की ज़रूरत है.
तायल ने कहा, ‘‘जब हुडा 2005 से 2009 तक मुख्यमंत्री थे तब आप (राव इंद्रजीत सिंह) केंद्र में मंत्री थे. उस समय पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाती थी. कुछ अपराधी तो मुठभेड़ में भी मारे गए. आज भी हमें अपराधियों पर लगाम कसने के लिए उसी तरह के सख्त कार्रवाईयों की ज़रूरत है. ये कहते हुए तायल, सिंह की तरफ देख रहे थे जो चेहरे पर बिना कोई भाव प्रकट किए मंच पर बैठे थे.’’
जब मीडियाकर्मियों ने तायल के बयान पर सिंह की प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने क्या कहा, आप सबने सुना. इस पर अब मैं क्या कह सकता हूं?’’
दिप्रिंट ने मंगलवार को तायल से मैसेज और फोन कॉल के जरिए संपर्क साधने की कोशिश की. तायल ने आरोप लगाया की इन लगातार हमलों से पता चलता है कि हरियाणा में जंगलराज चल रहा है.
उन्होंने इंगित किया कि ऐसा तब हो रहा है जब खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह खुद राज्य के गृह विभाग के प्रभारी भी हैं.
हालांकि, सीएम के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रेय ने दिप्रिंट को बताया कि पुलिस सक्रिय रूप से अपराधियों की तलाश कर रही है और अधिकतर मामलों में आरोपियों को पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘सीएम सैनी अपराधियों के गतिविधियों को रोकने के लिए बहुत गंभीर हैं. उन्होंने बुधवार को गृह विभाग की पुनरीक्षण बैठक पहले से ही बुला रखी है.’’
‘हरियाणा के लिए शर्म की बात’
हुड्डा के बेटे और रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर तायल के भाषण की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा: “आज गैरों की महफिलो में भी ये चर्चे हैं… विकसित हरियाणा चाहिए, सुरक्षित हरियाणा चाहिए, तो फिर से हुड्डा जी आने चाहिए!”
मंगलवार को दिप्रिंट से बातचीत करते हुए दीपेन्द्र ने कहा कि ये सिर्फ विपक्ष के आरोप नहीं थे बल्कि प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद ने अपने सामाजिक प्रगति सूचकांक 2022 रिपोर्ट में पाया था कि हरियाणा व्यक्तिगत सुरक्षा सूचकांक के मामले में सबसे खराब रिकार्ड वाले राज्यों में से है.
उन्होंने आरोप लगाया, “राज्य में व्याप्त बेरोज़गारी और अग्निपथ योजना के कारण, जो युवा देश की सीमा पर जाना चाहते थे, वे विदेश में बसने के लिए डंकी मार्ग से सीमा पार कर रहे हैं. जो अपने देश के लिए लड़ना चाहते थे वे अब यूक्रेन मे रूस के लिए लड़ रहे है और जो बंदूकों के शौक पूरे करने के लिए सेना में जाना चाहते थे, वे अब गैंगस्टरों के साथ शामिल हो रहे हैं और आपराधिक गतिविधियों के लिए कर हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.”
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि ये हरियाणा के लिए शर्म की बात है की विभिन्न हत्याओं (जिसमें गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी शामिल है) में शामिल अधिकतर शार्पशूटर हरियाणा से थे.
हुड्डा के अनुसार, बीजेपी के कार्यकाल में हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कहा, “जब एक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष (इनेलो के नफे सिंह राठी) की भीड़-भाड़ वाली सड़क पर गोली मार कर हत्या की जा सकती है, तो कोई भी इस बात से हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति को समझ सकता है.”
(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
यह भी पढ़ें: RSS कार्यकर्ता, खट्टर के वफादार और पहली बार के विधायक, कौन है हरियाणा में BJP के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली