scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'अब नई पीढ़ी को कमान सौंपने का समय,' J&K के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया

‘अब नई पीढ़ी को कमान सौंपने का समय,’ J&K के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया

लोकसभा के सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है. यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है.’

Text Size:

श्रीनगर: वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा करते हुए शुक्रवार को कहा कि अब नयी पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपने का समय आ गया है.

व्यापक स्तर पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि 85 वर्षीय अब्दुल्ला पार्टी संरक्षक की भूमिका निभाएंगे और उनके बेटे एवं नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला अब इसके नए प्रमुख बन सकते हैं.

अब्दुल्ला ने कहा, ‘मैं अब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं लड़ूंगा. पद के लिए चुनाव पांच दिसंबर को होगा. अब समय आ गया है कि नयी पीढ़ी इस जिम्मेदारी को संभाले.’

लोकसभा के सदस्य अब्दुल्ला ने कहा, ‘पार्टी का कोई भी सदस्य इस पद के लिए चुनाव लड़ सकता है. यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है.’

फारूक अब्दुल्ला पहली बार 1983 में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष बने थे.


यह भी पढ़ें: ‘मैं माफी मांगती हूं’- ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर अखिल गिरि के बयान की निंदा की


 

share & View comments