scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमराजनीति'मैं माफी मांगती हूं'- ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर अखिल गिरि के बयान की निंदा की

‘मैं माफी मांगती हूं’- ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति मुर्मू को लेकर अखिल गिरि के बयान की निंदा की

17 सेकंड के एक वीडियो में गिरि ‘राष्ट्रपति के रूप’ के बारे में टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं. हालांकि हंगामा होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी.

Text Size:

नई दिल्ली: सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर राज्य मंत्री अखिल गिरि की टिप्पणी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो उनके बयान का समर्थ नहीं करती हैं. ममता ने राष्ट्रपति पर अपने मंत्री की टिप्पणी के लिए निंदा करते हुए माफी मांगी है. उन्होंने आगे कहा कि रोजाना बयान देने के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया जा रहा है और झूठ बोला जा रहा वो अस्वीकार्य है.

ममता ने कहा, ‘अखिल गिरी ने जो कहा हम उसकी निंदा करते हैं. सुंदरता बाहरी रूप से तय नहीं की जा सकती. असली सुंदरता अंदर है. मैं व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति मुर्मू को बहुत पसंद करता हूं. मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. मुझे खेद है, मैं पार्टी की ओर से माफी मांगती हूं.’

उन्होंने कहा, ‘किसी ने गलती की है तो हम इसका विरोध करते हैं, हम इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं लेकिन हर दिन बयान देने के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है और झूठ बोलना जारी है, वह अस्वीकार्य है.’

दरअसल, पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में विवादित बयान देकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. उन्होंने एक कथित वीडियो में राष्ट्रपति के खिलाफ टिप्पणी की थी जो बाद में वायरल हो गई. 17 सेकंड के एक वीडियो में गिरि ‘राष्ट्रपति के रूप’ के बारे में टिप्पणी करते हुए सुनाई दे रहे हैं. हालांकि हंगामा होने के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी.

ममता ने कहा, ‘बोलना एक कला है. मैं कभी-कभी ‘किंभुतकिमाकर’ (अंग्रेज़ी में अजीब अर्थ) शब्द का प्रयोग करती हूं. डिक्शनरी में यह एक शब्द है. मैंने डिक्शनरी के बाहर किसी शब्द का प्रयोग नहीं किया है. अगर मैं कभी कोई अपशब्द बोलती हूं, तो मैं उसे तुरंत वापस ले लेती हूं और निश्चित रूप से हमें वह अधिकार है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

वहीं, ममता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल में बैठकर खा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग बंगाल में बैठकर खा रहे हैं और दिल्ली को कह रहे हैं कि इस राज्य को पैसा मत दो. मुझे दिल्ली के पैसे की जरूरत नहीं है. बंगाल अपने पैरों पर खड़ा होने में सक्षम है. हमारा स्वाभिमान हमारे लिए सबसे अहम है.’

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘दिल्ली (केंद्र) को इसे छीनने न दें. कृपया बंगाल को पैसा मत भेजो. मुझे आपके पैसे की आवश्यकता नहीं है.’

टीएमसी प्रमुख कोलकाता में राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘याद रखें कि काम करते समय आप गलतियां करने के लिए बाध्य हैं जिन्हें ठीक करने की आवश्यकता है.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘अगर किसी ने गलती की है तो उसे सुधारने की आवश्यकता है, लेकिन कुछ गुमराह करने और अपमान करने की कोशिश करते हैं.’

उसने मीडिया को भी निशाना बनाया और उन पर टीआरपी के लिए फर्जी खबरें चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया, ‘वे टीआरपी के लिए फर्जी खबरें चलाते हैं. सभी तथ्य साबित नहीं होते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें समस्याओं से डरना नहीं चाहिए. हमारा काम सामना करना और आगे बढ़ना है.’ उन्होंने कहा कि बंगाल का अधिकार कोई नहीं छीन सकता. बनर्जी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने 10 लाख छात्रों को टैबलेट या छोटे फोन खरीदने के लिए 10 हजार रुपए दिए हैं.

उन्होंने कहा, ‘कोविड -19 के समय में, जब छात्र ऑनलाइन अध्ययन करने में सक्षम नहीं थे, तब मैंने उन्हें स्मार्टफोन या टैब देने का फैसला किया. यह 10 लाख छात्रों के खातों में पहुंच जाएगा.’ उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने छात्रों को मुफ्त में साइकिल देने के लिए 1.25 करोड़ रुपए दिए हैं.


यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, फ्री इलाज, फ्री बिजली, बेरोजगारी भत्ता समेत कई वादे


share & View comments