scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिJDU ने कहा- पहले से तय है कार्यक्रम, भारत जोड़ो यात्रा के समापन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे

JDU ने कहा- पहले से तय है कार्यक्रम, भारत जोड़ो यात्रा के समापन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे

जद-यू अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पत्र में एकजुट विपक्ष की वकालत की और माना कि पदयात्रा 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने में मदद करेगी.

Text Size:

पटना : जनता दल-यूनाइटेड (JD-U) ने कांग्रेस को जानकारी दी है कि वह 30 जनवरी को श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएगी क्योंकि उसने उस दिन एक और कार्यक्रम की योजना बनाई है.

भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निमंत्रण के जवाब में, जेडी-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने लिखा कि वह इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होंगे क्योंकि उसी दिन नागालैंड में वोखा उन्हें पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत में शामिल होना है.

ललन सिंह ने पत्र में कहा, ‘श्रीनगर में 30 जनवरी, 2023 को आयोजित होने वाली भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में मुझे आमंत्रित करने वाले पत्र के लिए धन्यवाद. मैंने आपके पत्र की सामग्री और आपने उसमें जो भावना जाहिर की है को ध्यान से पढ़ा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश में लोकतांत्रिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है और ‘अनियंत्रित तौर से कार्यकारी शक्ति पर कब्जा और संतुलन सुनिश्चित करने वाली संवैधानिक संस्थाओं को व्यवस्थित रूप से नष्ट किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक घटना में उपस्थित होना चाहूंगा, लेकिन ऐसा न कर पाने का मुझे खेद है, क्योंकि मुझे उसी दिन नागालैंड के वोखा में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत में उपस्थित होना जरूरी है.’

हालांकि, जद-यू अध्यक्ष ने अपने पत्र में एकजुट विपक्ष की वकालत की और माना कि पदयात्रा 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए संयुक्त रणनीति तैयार करने में मदद करेगी.

पत्र में आगे कहा है, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे अध्ययन करने, अनुभव करने और लोगों की मनोदशा और चिंताओं को प्रत्यक्ष रूप से समझने का अवसर दिया है, जो मुझे यकीन है कि 2024 के लोकसभा चुनाव तक संयुक्त रणनीति तैयार करने में हमारी मदद करने में बड़ी मदद करेगी.’

7 सितंबर को कन्याकुमारी में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 3,970 किलोमीटर, 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करने के बाद 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी.


यह भी पढे़ं: वायरल वीडियो, राजनीतिक तंज- तमिलनाडु में उत्तर भारतीय कामगारों के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है


 

share & View comments