scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिJ&K के बानिहाल में रोकी गई 'भारत जोड़ो यात्रा', कांग्रेस का आरोप- नहीं मिल रही सुरक्षा

J&K के बानिहाल में रोकी गई ‘भारत जोड़ो यात्रा’, कांग्रेस का आरोप- नहीं मिल रही सुरक्षा

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल को शुक्रवार को 11 किलोमीटर की पदयात्रा करनी थी, लेकिन उनके 500 मीटर की दूरी तय करने के बाद ही यात्रा को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा.

Text Size:

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा रामबन जिले के बनिहाल में रोक दी गई. कांग्रेस का आरोप है कि यात्रा को सुरक्षा नहीं मिल रही. उनका कहना है कि जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलती, यात्रा का आगे बढ़ना खतरे से खाली नहीं है.

जम्मू कश्मीर की कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने ट्वीट करके कहा कि, ‘प्रशासन भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहा. सुरक्षा में चूक केन्द्र शासित प्रशासन के अनुचित रवैये को दर्शाती है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा पुख्ता नहीं की जा रही है.’

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा में चूक हुई है. हमें सुरक्षा नहीं मिल रही है. ऐसे में हम राहुल गांधी को इस तरह से आगे नहीं जाने दे सकते. उनका कहना है कि अगर राहुल गांधी जाना भी चाहते हैं, तब भी हम उन्हें आगे नहीं जाने देंगे.’

उन्होंने कहा कि सीनियर सिक्युरिटी ऑफिसर्स को यहां आना चाहिए. पिछले कुछ समय से यहां कोई सुरक्षा अधिकारी मौजूद नहीं है. आगे कहा, ‘राहुल गांधी और अन्य यात्री बिना किसी सुरक्षा के नहीं चल सकते.’

राहुल गांधी ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा कि, ‘आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई. टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते. मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी बाकी लोग यात्रा कर रहे थे. भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है.

गौतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल इलाके में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम चरण में मार्च करने के लिए राहुल गांधी के साथ शामिल हुए.

उमर अब्दुल्ला भी राहुल गांधी कि तरह सफेद रंग की टी-शर्ट में नजर आए. जब तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राहुल को शुक्रवार को 11 किलोमीटर की पदयात्रा करनी थी, लेकिन उनके 500 मीटर की दूरी तय करने के बाद ही यात्रा को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा.

वरिष्ठ नेता के मुताबिक, ‘खराब सुरक्षा व्यवस्था के कारण राहुल के सुरक्षा दल ने उन्हें पदयात्रा जारी रखने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने बताया कि राहुल कार चलाकर यात्रा के रात के पड़ाव खानाबल पहुंचे.


यह भी पढ़ें: ‘राजनीतिक मोहरे’, बंगाल में पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां खेलती हैं चोर पुलिस का खेल, एक दूसरे पर FIR


share & View comments