scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिजयपुर डायलॉग्स, थरूर का ‘प्रकटीकरण’ तंज — कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा को लेकर क्या विवाद है?

जयपुर डायलॉग्स, थरूर का ‘प्रकटीकरण’ तंज — कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा को लेकर क्या विवाद है?

सुनील शर्मा जयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. माना जाता है कि उनके परिवार का पार्टी से पुराना नाता है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस द्वारा उन्हें उम्मीदवार घोषित करने के कुछ दिनों बाद, जयपुर लोकसभा सीट के लिए पार्टी के दावेदार सुनील शर्मा ने ‘द जयपुर डायलॉग्स’ के साथ अपने कथित जुड़ाव को लेकर खुद को मुश्किल में पाया, एक दक्षिणपंथी झुकाव वाला मंच, जो कांग्रेस और उसके नेताओं के आलोचनात्मक वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है.

कहा जाता है कि शर्मा के परिवार का कांग्रेस से पुराना नाता है. वे जयपुर में एक निजी यूनिवर्सिटी, सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष और चांसलर हैं.

उन्होंने गुरुवार को घोषणा के तुरंत बाद समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हमारे नेता चाहते थे कि मैं चुनाव लड़ूं इसलिए पार्टी आलाकमान ने मुझे जिम्मेदारी दी…जयपुर की मौजूदा स्थिति दर्दनाक है…जयपुर के लोग बदलाव चाहते हैं…”

शनिवार को फैक्ट-चैकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘द जयपुर डायलॉग्स’ सबसे “घृणित” एक्स एकाउंट्स में से एक है जो कांग्रेस के खिलाफ कंटेंट डालता है.

जल्द ही कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ज़ुबैर की पोस्ट का जवाब दिया और लिखा: “उन्हें 24 अकबर की सड़क पर किसी प्रकार की पॉलीन एपिफेनी से गुजरना पड़ा होगा! यह उनके एक्स हैंडल से मुझ पर हमला करने वाले कई दर्जन पोस्ट्स में से एक है.”

थरूर ने उन पर निशाना साधते हुए एक्स पर ‘द जयपुर डायलॉग्स’ की पिछली पोस्ट का लिंक भी साझा किया.

जैसे ही प्रतिक्रियाएं आने लगीं, शर्मा ने एक बयान जारी किया कि उन्होंने बहुत पहले ही ‘द जयपुर डायलॉग्स’ से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने कहा कि इसके यूट्यूब चैनल ने उन्हें कांग्रेस के दृष्टिकोण के अनुसार, सामाजिक मुद्दों पर बोलने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने कहा, “मैंने भारतीय परंपराओं की वकालत की है और हमेशा धार्मिक संकीर्णता का कड़ा विरोध किया है.”

उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने ‘द जयपुर डायलॉग्स’ फोरम के निदेशक पद से नाता तोड़ लिया है और दावा किया कि निहित स्वार्थों के कारण कुछ लोग उनके बारे में अफवाहें फैला रहे थे.

शर्मा ने अपनी सफाई में कहा, “मेरे पिता आचार्य पुरूषोत्तम उत्तम और मेरे बड़े भाई स्वर्गीय सुरेश शर्मा ने अपनी पूरी ज़िंदगी कांग्रेस की सेवा में समर्पित कर दिया था और मैं भी 1981 से अब तक लगातार कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. मैं सदस्य हूं, लेकिन यह मेरा सौभाग्य है कि इस अवधि के दौरान मुझे विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी की सेवा करने का अवसर मिला.”

जैसे-जैसे विवाद सामने आ रहा है, लोग शर्मा की उम्मीदवारी पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूज़र ने पोस्ट किया, “क्या कांग्रेस पृष्ठभूमि की जांच के बिना किसी को भी आंख बंद करके टिकट देती है. ‘द जयपुर डायलॉग्स’ एक दक्षिणपंथी संगठन है, जिसका सबसे घृणित एक्स एकाउंट है और सुनील शर्मा इसके निदेशकों में से एक हैं.”

‘द जयपुर डायलॉग्स’ क्या है?

2016 में पूर्व आईएएस अधिकारी संजय दीक्षित द्वारा स्थापित, ‘द जयपुर डायलॉग्स’ खुद को “सही सोच वाले लोगों के लिए मंच” के रूप में वर्णित करता है.

इसके यूट्यूब बायो में लिखा है, “जयपुर डायलॉग्स ने विविध दृष्टिकोणों को सामने लाने और समसामयिक मुद्दों पर जानकारीपूर्ण चर्चा को प्रोत्साहित करने के अपनी कोशिशों से ध्यान आकर्षित किया है. अब तक इसके 5,000 से अधिक वीडियो के साथ 1.41 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.”

हालांकि, ज़ुबैर ने अपनी पोस्ट में ‘द जयपुर डायलॉग्स’ के कुछ पोस्ट साझा किए, जहां इसने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाया, मुसलमानों पर अपने विचार साझा किए, नाथूराम गोडसे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या को उचित ठहराया, फिलिस्तीनी बच्चों का मज़ाक उड़ाया और भी बहुत कुछ किया.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘बस्तर से अनुच्छेद 370’ तक — बॉलीवुड में प्रोपेगेंडा फिल्में BJP की ताकत को बढ़ा रही हैं


 

share & View comments