scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमराजनीति‘अहंकार बड़ा और समझ छोटी’, नड्डा का राहुल पर निशाना, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए OBC समाज को चोर कहा

‘अहंकार बड़ा और समझ छोटी’, नड्डा का राहुल पर निशाना, कहा- राजनीतिक लाभ के लिए OBC समाज को चोर कहा

सूरत के एक कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाये जाने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की उन्हें तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगाया है. नड्डा ने कहा कि राहुल ने राजनीतिक लाभ के लिए ओबीसी समाज का अपमान किया है. 

बीजेपी अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, ‘राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है. अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया. उन्हें चोर कहा. समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुँचाई.’

नड्डा ने आगे कहा लिखा, ‘कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है. 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की. जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगनी पड़ी थी.’

उन्होंने कहा, ‘फिर राहुल ने चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया. इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी- बुरी हार का सामना करना पड़ा.’

‘सारे मोदी चोर हैं’ की राजनीति

2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी सभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सारे मोदी चोर हैं.’ राहुल के इस बयान के बाद कई बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई थी और राहुल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था. बीते 23 मार्च को सूरत की एक कोर्ट ने इसी मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई. हालांकि राहुल को कोर्ट से तुरंत जमानत भी मिल गई. राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने दायर किया था.


यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर बिल्कुल सही हैं, मोदी की अपराजेयता हिंदुत्व नहीं बल्कि राष्ट्रवाद के कारण है


 

share & View comments