scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमराजनीतिक्या भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी स्थिति में है: राहुल गांधी

क्या भारत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छी स्थिति में है: राहुल गांधी

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 28,701 नए मामले सामने आए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर सोमवार को सवाल किया कि क्या कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है.

उन्होंने भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़ने की तुलना दुनिया के कई देशों में कोविड के संक्रमण में बढ़ोतरी से करने वाला एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत अच्छी स्थिति में है?’

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 28,701 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 8,78,254 हो गई. 500 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 23,174 हो गई.


यह भी पढ़ें: राजस्थान का सियासी संकट जारी, कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा- गहलोत सरकार को 109 विधायकों का समर्थन


 

share & View comments