scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिहरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह फिर से सामने आई, 'ब्राह्मण उप मुख्यमंत्री' के वादे पर हुड्डा और शैलजा आमने-सामने

हरियाणा कांग्रेस में अंदरूनी कलह फिर से सामने आई, ‘ब्राह्मण उप मुख्यमंत्री’ के वादे पर हुड्डा और शैलजा आमने-सामने

शैलजा कहती हैं, जब मैं हरियाणा कांग्रेस प्रमुख थी, तब 4 सीएम नियुक्त करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया था. हुड्डा का कहना है कि वह 2019 से पार्टी लाइन दोहरा रहे थे.

Text Size:

गुरुग्राम: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महासचिव कुमारी शैलजा ने दिप्रिंट को बताया कि कांग्रेस पार्टी सभी 36 बिरादरी (इस मामले में, हरियाणा में रहने वाले समुदाय) को साथ लेने में विश्वास करती है, और कहा कि कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं है.

शैलजा की यह टिप्पणी पार्टी सहयोगी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के उस विचार को सार्वजनिक रूप से खारिज करने के एक दिन बाद आई है, जिसमें अगले साल राज्य में कांग्रेस के सत्ता में आने पर ब्राह्मण समुदाय सहित चार डिप्टी सीएम के विचार को खारिज कर दिया गया था.

उनकी टिप्पणी का उद्देश्य हुड्डा द्वारा रविवार को रोहतक में ब्राह्मण समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में की गई घोषणाएं थीं, जहां उन्होंने कहा था कि कांग्रेस समुदाय से एक डिप्टी सीएम नियुक्त करेगी, ‘आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों’ (ईबीएस) श्रेणी के तहत ब्राह्मणों के लिए नौकरी कोटा बहाल करेगी और सत्ता में आने पर ‘ब्राह्मण आयोग’ का गठन करेगी.

हुड्डा की घोषणा के बारे में पूछे जाने पर शैलजा ने बुधवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उन्हें ऐसे किसी “फॉर्मूले” की जानकारी नहीं है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के अंदर ऐसा फॉर्मूला कब बना? इस फॉर्मूले की घोषणा किसने और कहां की. मैं इसके बारे में कुछ नहीं जानती.”

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, जो वर्तमान में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य हैं, ने यह भी कहा कि पार्टी न तो अपने सीएम या डिप्टी सीएम की संभावनाओं की पहले से घोषणा करती है और न ही किसी को इस संबंध में कोई घोषणा करने के लिए अधिकृत करती है.

उन्होंने यह भी कहा कि कैडर राहुल गांधी के विश्वासपात्र दीपक बाबरिया द्वारा की गई संगठनात्मक नियुक्तियों से नाखुश थे – जिन्हें इस जून में हरियाणा का पार्टी प्रभारी बनाया गया था – और यह मुद्दा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के ध्यान में लाया गया है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने 2018 में 50% से अधिक वोटों के साथ छत्तीसगढ़ की 30/90 सीटें जीतीं थीं. 2023 में इसका क्या असर पड़ेगा


2019 का वादा दोहराया’: हुड्डा

पिछले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर शैलजा ने गुरुवार को दिप्रिंट से कहा कि कांग्रेस में किसी को भी खुद को पार्टी से ऊपर नहीं समझना चाहिए.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो सभी 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. जब आप कहते हैं कि आपके पास चार विशेष समुदायों के चार डिप्टी सीएम होंगे, तो इसका मतलब यह भी है कि आपने पहले ही तय कर लिया है कि किस समुदाय को सीएम का पद मिलेगा. तो फिर दूसरों के बारे में क्या.”

शैलजा ने कहा, “कांग्रेस जिस तरह से काम करती है, उसमें यह काम नहीं करता है. चुनाव के समय इन सभी मुद्दों पर पार्टी आलाकमान फैसला लेता है.’

हुड्डा के दावों का खंडन करते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में भी पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया.

उन्होंने कहा, “जब अक्टूबर 2019 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए, तो मैं राज्य कांग्रेस अध्यक्ष थी. मैंने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया. न ही पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य (कांग्रेस) अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान ऐसा कोई निर्णय लिया.”

अपनी घोषणाओं पर शैलजा की प्रतिक्रिया पर, हुडा ने गुरुवार को दिप्रिंट से कहा कि उन्होंने जो कहा वह कोई रहस्योद्घाटन नहीं था. उन्होंने कहा “यदि आप पुरानी खबरों को खंगाले, तो आप पाएंगे कि कांग्रेस ने 2019 में विधानसभा चुनावों के समय निर्णय लिया था कि राज्य में विभिन्न जातियों से संबंधित चार डिप्टी सीएम होंगे: ब्राह्मण, अनुसूचित जाति (एससी), पिछड़ा वर्ग और जाट यदि पार्टी सत्ता में आई. रविवार को रोहतक में मेरी घोषणा 2019 में हरियाणा के लोगों से किए गए वादे को दोहराना था. ”

हुड्डा, जो वर्तमान में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं, ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी यह घोषणा नहीं की कि अगर पार्टी अगले साल राज्य में सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुनेगी.

हालांकि, रविवार को की गई उनकी घोषणाओं को हरियाणा के ब्राह्मण मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, जो हाल ही में अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री एक ब्राह्मण होना चाहिए, रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने पिछले दिसंबर में राज्य सरकार द्वारा आयोजित ‘भगवान परशुराम महाकुंभ’ के दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में यह बात कही थी. शर्मा ने यह भी दावा किया कि राज्य की कुल आबादी में ब्राह्मणों की हिस्सेदारी 12 प्रतिशत है, जबकि अधिकांश अनुमानों के अनुसार यह आंकड़ा 5-6 प्रतिशत है.

हुड्डा के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने 2013 में ब्राह्मणों और राजपूतों सहित आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की शुरुआत की थी. 2016 में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कोटा पर रोक लगा दी थी. हुडा के अनुसार, राज्य की भाजपा सरकार ने “2019 में इसे (कोटा) वापस ले लिया”.

‘उचित प्रतिनिधित्व दिया’: बाबरिया

गुरुवार को दिप्रिंट से बात करते हुए, शैलजा ने पिछले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के बारे में जो कहा, उसके बारे में भी विस्तार से बताया.

बाबरिया की देखरेख में हरियाणा कांग्रेस के संगठनात्मक सुधार को ”एकतरफा” कवायद करार देते हुए शैलजा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने हमेशा इसका विरोध किया है. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया, “किसी को बस अभ्यास के लिए नियुक्त जिला प्रभारियों और पर्यवेक्षकों की सूची देखनी होगी. तीन या चार को छोड़कर, नामांकित सभी लोग एक ही समूह से हैं. ”

उन्होंने कहा, ”हमने इन सभी तथ्यों को पार्टी आलाकमान के संज्ञान में ला दिया है.”

टिप्पणी के लिए पूछे जाने पर, बाबरिया ने गुरुवार को दिप्रिंट को बताया कि उन्होंने जिला प्रभारियों और पर्यवेक्षकों को नामित करते समय हरियाणा कांग्रेस के सभी नेताओं के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया था. उन्होंने कहा, “जहां तक शैलजा जी का सवाल है, जिन क्षेत्रों का उन्होंने लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था, वहां से उनके समर्थकों को सूचियों में उचित प्रतिनिधित्व दिया गया था.”

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: रॉयल, राजपूत, राजे से अलग- राजस्थान में दीया कुमारी पर क्यों दांव लगा रही है बीजेपी


 

share & View comments