scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिहरियाणा के हिसार में निर्दलीय कैंडीडेट सावित्री जिंदल 18 हजार वोटों से जीतीं, कांग्रेस के राम निवास को हराया

हरियाणा के हिसार में निर्दलीय कैंडीडेट सावित्री जिंदल 18 हजार वोटों से जीतीं, कांग्रेस के राम निवास को हराया

ओपी जिंदल समूह की अध्यक्ष सावित्री जिंदल हिसार से निर्दलीय मैदान में हैं, इस सीट का प्रतिनिधित्व वे पहले दो बार भी कर चुकी हैं.

Text Size:

गुरुग्राम: भारत की सबसे अमीर महिला, हरियाणा की पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल हिसार विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के राम निवास राड़ा से 18 हज़ार से ज्यादा वोटों से जीत गयी हैं.

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद उद्योगपति नवीन जिंदल की मां सावित्री हिसार सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ रही थीं. उन्होंने पहले 2005 से 2009 और 2009 से 2014 तक दो बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और यह वो सीट है जहां से उनके दिवंगत पति ओपी जिंदल तीन बार निर्वाचित हुए थे.

वे ओपी जिंदल समूह की अध्यक्ष हैं, जो उनके दिवंगत पति द्वारा स्थापित एक प्रमुख इस्पात और बिजली समूह है.

2005 में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपने पति की मृत्यु के बाद, जिंदल ने उनका कारोबार संभाला. उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में अपने प्रभाव का विस्तार करना जारी रखा. अपने पति की पूर्व सीट से दो बार वे कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा के लिए निर्वाचित हुईं, एक बार 2005 में और फिर 2009 में.

हालांकि, वे 2014 में यह सीट हार गईं और 2019 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा.

इस बार, उन्हें ज़ी टीवी के संस्थापक सुभाष चंद्रा का समर्थन है, जो एक बार उनके बेटे नवीन के साथ लंबी कानूनी लड़ाई में शामिल थे.

जिंदल ने पहले हरियाणा सरकार में कई प्रमुख विभागों को संभाला है, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के तहत राजस्व और आपदा प्रबंधन, समेकन, पुनर्वास और आवास राज्य मंत्री और शहरी स्थानीय निकाय और आवास राज्य मंत्री के रूप में शामिल हैं.

वे अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं, जो शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण विकास पहलों का समर्थन करते हैं.

अपने परिवार के विशाल औद्योगिक साम्राज्य की बदौलत वे लगातार दुनिया की सबसे धनी महिलाओं की सूची में शुमार रही हैं. जिंदल के प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के कमल गुप्ता, नायब सिंह सैनी सरकार में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री हैं. पेशे से डॉक्टर गुप्ता ने 2014 और 2019 में हिसार सीट जीती. गुप्ता के अलावा, कांग्रेस के राम निवास रारा भी मैदान में हैं.


यह भी पढ़ेंः हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा गढ़ी-सांपला-किलोई में BJP की मंजू हुड्डा से 70 से ज्यादा वोटों जीते 


 

share & View comments