scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिKMC चुनाव में ममता का जलवा बरकरार,13 वार्डों में जीत, 112 पर बढ़त, BJP पांच सीटों पर आगे

KMC चुनाव में ममता का जलवा बरकरार,13 वार्डों में जीत, 112 पर बढ़त, BJP पांच सीटों पर आगे

2015 में हुए पिछले केएमसी चुनावों में इसने 124 सीटें जीती थीं जबकि वाम मोर्चा को 13 सीटें मिली थीं. बीजेपी और कांग्रेस ने क्रमश: पांच और दो सीटों पर जीत हासिल की थीं.

Text Size:

कोलकाता: सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार कोलकाता नगर निगम (केएमसी) में सत्ता बरकरार रखने के लिए तैयार है जहां उसके उम्मीदवार 112 वार्डों में आगे चल रहे हैं और 13 सीटों पर जीत के करीब हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार पांच वार्डों में आगे चल रहे हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि केएमसी के 144 वार्ड में चुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई.

आयोग के एक अधिकारी ने कहा, ‘रुझानों के अनुसार तृणमूल ने 112 वार्डों में बढ़त बना ली है. बीजेपी पांच वार्ड में और सीपीएम और कांग्रेस एक-एक वार्ड में आगे चल रही हैं.’


यह भी पढ़ें: बीजेपी का TMC पर नया आरोप- चुनावी फायदे के लिए ममता गोवा में फर्जी वादे कर रहीं हैं


राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के आंकड़ों से पता चलता है कि वार्ड नंबर 117 में टीएमसी उम्मीदवार अमित सिंह और वार्ड नंबर 119 में काकोली बाग जीत गए हैं.

लोकसभा सांसद और पांच बार की पार्षद माला रॉय ने लगातार छठी बार वार्ड संख्या 88 में अपनी सीट बरकरार रखी, और टीएमसी विधायक और मौजूदा पार्षद देबाशीष कुमार ने भी वार्ड संख्या 85 में जीत हासिल की.

टीएमसी विधायक और मौजूदा पार्षद अतिन घोष उत्तरी कोलकाता के वार्ड नंबर 11 में आगे चल रहे हैं. वार्ड नंबर 13 में पार्टी के अनिंद्य राउत अन्य से आगे हैं.

वार्ड संख्या 22, 23, 41, 42 और 50 पर बीजेपी और वार्ड संख्या 45 पर कांग्रेस आगे चल रही है. वार्ड संख्या 103 पर सीपीएम आगे चल रही है.

केएमसी को 144 प्रशासनिक वार्डों में विभाजित किया गया है जिन्हें 16 नगरों में बांटा गया है.

दो बूथों पर बम फेंकने सहित हिंसा की छिटपुट घटनाओं ने रविवार को केएमसी चुनावों को प्रभावित किया जबकि लगभग 40.5 लाख मतदाताओं में से 63 प्रतिशत से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

टीएमसी 2010 से ही केएमसी में सत्ता पर काबिज है. 2015 में हुए पिछले केएमसी चुनावों में इसने 124 सीटें जीती थीं जबकि वाम मोर्चा को 13 सीटें मिली थीं. बीजेपी और कांग्रेस ने क्रमश: पांच और दो सीटों पर जीत हासिल की थीं.


यह भी पढ़ें: ‘मुझे लगा मज़ाक है’, ममता बनर्जी की भाभी को नहीं पता था कि उन्हें निकाय चुनाव का टिकट मिल गया है


share & View comments