scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिगुजरात परीक्षा पत्र लीक मामले में भूख हड़ताल पर बैठे 'आप' नेता अस्पताल में हुए भर्ती तो पार्टी ने किया ‘यज्ञ’

गुजरात परीक्षा पत्र लीक मामले में भूख हड़ताल पर बैठे ‘आप’ नेता अस्पताल में हुए भर्ती तो पार्टी ने किया ‘यज्ञ’

इस मामले को लेकर पिछले हफ्ते गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय में घुसने पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आप के 60 से अधिक नेता और कार्यकर्ता जेल में बंद हैं.

Text Size:

अहमदाबाद: गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता महेश सावनी को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ भूख हड़ताल के दौरान सेहत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह सरकारी विभागों में प्रधान लिपिकों की भर्ती का परीक्षा पत्र कथित तौर पर लीक होने को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं.

इस बीच, आप ने परीक्षा पत्र लीक मामले के संबंध में अपनी लड़ाई को लेकर पिछले हफ्ते से जेल में बंद और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए यहां प्रदेश पार्टी कार्यालय में मंगलवार को एक ‘यज्ञ’ किया.

आप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि सावनी को प्रदर्शन स्थल पर नियमित जांच के दौरान सेहत बिगड़ने के बाद सोमवार शाम को अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद एक और ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि महेशभाई सवानीजी के खराब स्वास्थ्य के बारे में चिंतित, महेशभाई अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों द्वारा उपवास तोड़ने और कुछ खाने या पीने का आग्रह करने के बावजूद, आखरी सांस तक उपवास जारी रखने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं.

सावनी, आप के दिल्ली के विधायक और गुजरात इकाई के प्रभारी गुलाब सिंह बुधवार से पार्टी कार्यालय में अनशन पर बैठे हैं और वो सरकार विभागों में प्रधान लिपिक के तौर पर भर्ती के लिए 12 दिसंबर को हुई परीक्षा में बैठे करीब 88,000 उम्मीदवारों के लिए न्याय की मांग रहे हैं. परीक्षा पत्र लीक होने के कारण यह परीक्षा बाद में रद्द कर दी गई थी.

इस मामले को लेकर पिछले हफ्ते गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय में घुसने पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आप के 60 से अधिक नेता और कार्यकर्ता जेल में बंद हैं.


यह भी पढ़ें: गुजरात में NEET-PG कॉउंसलिंग स्थगित होने से नाराज 1,500 रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर


share & View comments