scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिवेंकैया नायडू को पत्र लिखा तो BJP नेता कह रहे MVA सरकार 10 मार्च को गिर जाएगी- राउत

वेंकैया नायडू को पत्र लिखा तो BJP नेता कह रहे MVA सरकार 10 मार्च को गिर जाएगी- राउत

राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर पीएमसी बैंक धोखाधड़ी में शामिल होने के भी गंभीर आरोप लगाए और उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

Text Size:

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार शिवसेना नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके परेशान कर रही है.

राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘केंद्रीय एजेंसियां ​​हमारी पार्टी के नेताओं को परेशान कर रही हैं. इन एजेंसियों का उपयोग करके हमारे नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है. कुछ बीजेपी नेता कह रहे हैं कि महा विकास अघाड़ी सरकार 10 मार्च को गिर जाएगी. ये सारी अफवाहें मेरे द्वारा वेंकैया नायडू को पत्र लिखे जाने के बाद शुरू हुईं.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘ठाकरे परिवार पर अलीबाग में 19 बंगले बनाने का आरोप लगाया जा रहा है. मैं सभी पत्रकारों को पिकनिक के लिए इन बंगलों में ले जाऊंगा. अगर वहां बंगले नहीं मिले तो आरोप लगाने वालों को उनकी जगह दिखाई जानी चाहिए.’

उन्होंने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर पीएमसी बैंक धोखाधड़ी में शामिल होने के भी गंभीर आरोप लगाए और उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

राउत ने कहा, ‘बीजेपी के किरीट सोमैया और उनके बेटे को पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया जाना चाहिए. निकॉन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी किसकी है? पीएमसी मामले के आरोपी राकेश वाधवान और सोमैया का बेटा इस कंपनी में भागीदार हैं.’

इससे पहले संजय राउत ने कहा था कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश भर में ‘राज्यपालों के माध्यम से समानांतर सरकार चलाने’ की कोशिश कर रही है.
3 फरवरी को, प्रवर्तन निदेशालय ने 1034 करोड़ रुपए के भूमि घोटाले के मामले में राउत की बेटियों पूर्वाशी और विधिता की एक फर्म में भागीदार सुजीत पाटकर के आवास पर तलाशी ली थी.


यह भी पढ़े: मैन्युफैक्चर्ड माल के निर्यात को बढ़ावा देने का समय अभी नहीं बीता है, लेकिन रुपये की कीमत से मुश्किल बढ़ी


share & View comments