नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर शाह की लंबी सफाई ने सिर्फ विपक्ष की शंकाओं को और मजबूत किया है कि चुनाव के दौरान सत्ताधारी पार्टी का आचरण संदिग्ध रहा है.
रिपोर्टरों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा, “डेढ़ घंटे तक उन्होंने बस यही सफाई दी कि उन्होंने वोट चोरी नहीं की. अगर कोई बेगुनाह होता है तो क्या वह इतनी लंबी सफाई देता.”
उनकी प्रतिक्रिया उस वक्त आई जब अमित शाह ने लोकसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान विस्तृत हस्तक्षेप किया.
आज इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच संसद में ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर बहस हुई. राहुल गांधी ने शाह को चुनौती दी कि वह उनकी तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बहस करें जिनमें उन्होंने ‘वोटर चोरी’ के दावे किए थे. इस पर गृह मंत्री ने जवाब दिया कि “संसद उनकी इच्छा के अनुसार नहीं चलेगी.”
दोनों के बीच यह तीखी नोकझोंक तब हुई जब राहुल गांधी ने चुनावी सुधारों पर बोलते हुए शाह की बात के बीच में टोक दिया.
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि उनके पास सभी आरोपों के जवाब हैं जिनमें गांधी की तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा, “अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट सही नहीं है और इसे ठीक करने की जरूरत है. तो SIR क्या है. यह वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने की प्रक्रिया है. हम प्रक्रिया चला रहे हैं और यह फिर भी विरोध कर रहे हैं… आपकी हार तय है. इसमें वोटर लिस्ट का कोई रोल नहीं है… लोकतंत्र में दोहरे मानदंड नहीं चलेंगे. जब आप जीतते हैं तब EC अच्छा. जब आप हारते हैं तब EC बेकार और बीजेपी के इशारे पर काम करता है. मेरे पास कई आरोपों के जवाब हैं. उन तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस के भी.”
गृह मंत्री को बीच में रोकते हुए राहुल गांधी ने उन्हें अपनी तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बहस की चुनौती दी.
राहुल गांधी ने कहा, “कल मैंने पूछा था कि चुनाव आयुक्तों को पूरी छूट क्यों दी गई. हम उनकी सोच समझना चाहते हैं. उन्होंने (अमित शाह) हरियाणा की बात की. उन्होंने एक उदाहरण दिया. ऐसे कई और उदाहरण हैं. वहां 19 लाख फर्जी वोटर हैं. असल में, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बहस कर लेते हैं. अमित शाह जी, मैं आपको अपनी तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बहस की चुनौती देता हूं.”
नेता प्रतिपक्ष के इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने कहा कि भाषण का क्रम राहुल गांधी तय नहीं करेंगे और उन्हें धैर्य रखना चाहिए.
शाह ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष ने अपने सवालों के जवाब मांगे. आप अपनी जिद से संसद नहीं चला सकते. मेरे भाषण का क्रम मैं तय करूंगा. संसद ऐसे नहीं चलेगी. उन्हें धैर्य रखना चाहिए. मैं हर बात का जवाब दूंगा.”
गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के दौरान विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया.
अमित शाह के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही 11 दिसंबर (गुरुवार) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
यह भी पढ़ें: ट्रंप की पावर पॉलिटिक्स में भारत की एक कमजोरी—एक्सपोर्ट में कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो अनोखी हो
