scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमराजनीतिगोवा में AAP की सरकार बनी तो लोगों की सहमति के बिना नहीं लाएंगे कोई भी प्रोजेक्ट: केजरीवाल

गोवा में AAP की सरकार बनी तो लोगों की सहमति के बिना नहीं लाएंगे कोई भी प्रोजेक्ट: केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि गोवा में लोगों का कांग्रेस पर से विश्वास उठ गया है और भाजपा खुद ही टूट रही है. ‘आप’ एक सच्ची पार्टी है.’

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गोवा के लोगों को आश्वासन दिया कि यदि तटीय राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी तो उनकी सहमति के बिना कोई परियोजना नहीं लाई जाएगी.

गोवा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं गोवा के लोगों को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि उनकी सहमति के बिना कोई परियोजना नहीं लाई जाएगी. गोवा में लोगों का कांग्रेस पर से विश्वास उठ गया है और भाजपा खुद ही टूट रही है. ‘आप’ एक सच्ची पार्टी है.’

केजरीवाल ने अलीना सल्दान्हा का पार्टी में स्वागत भी किया, जिन्होंने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस्तीफा दे दिया था.

अलीना सल्दान्हा ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने मोहभंग होने के बाद भाजपा को छोड़ा है. वह अब वैसे पार्टी नहीं रही, जैसी दिवंगत मनोहर पर्रिकर के समय थी. अब, मैं सही पार्टी में आ गई हूं, जो आम लोगों के लिए है. मैं भाजपा की कुछ नीतियों का विरोध कर रही थी, जो आम आदमी के खिलाफ है.’

केजरीवाल ने सल्दान्हा का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि वह अब सही जगह आ गई हैं.

सल्दान्हा 2012 में अपने पति के निधन के बाद भाजपा में शामिल हुईं थी. अलीना सल्दान्हा के पति मैथनी सल्दान्हा, मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री थे. 2012 में मैथनी के निधन के बाद अलीना सल्दान्हा ने कोर्टालिम विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. उन्होंने 2017 में भी भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें: महिलाओं के विवाह की न्यूनतम आयु 21 साल करने संबंधी विधेयक लोकसभा में अगले हफ्ते होगा पेश


 

share & View comments