scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिबिहार के सासाराम में हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द, इलाके में धारा 144 लागू

बिहार के सासाराम में हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह का दौरा रद्द, इलाके में धारा 144 लागू

बिहार पुलिस ने शनिवार को कहा कि सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में स्थिति 'पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है.'

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार के रोहतास में सासाराम का दौरा जिले में झड़पों के बाद धारा 144 लागू होने के कारण रद्द कर दिया गया है.

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक कार्यक्रम के लिए सासाराम आने वाले थे. बिहार सरकार ने धारा 144 लगा दी थी इसलिए हमें कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. हम इस तरह का कार्यक्रम कैसे आयोजित कर सकते हैं?’ 31 मार्च को रामनवमी समारोह के बाद झड़पों के कारण शहर में धारा 144 लागू कर दी गई थी.

बिहार पुलिस ने शनिवार को कहा कि सासाराम और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में स्थिति ‘पूरी तरह सामान्य और नियंत्रण में है.’

पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर घटना के सिलसिले में नालंदा में 27 और सासाराम में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, ‘नालंदा के बिहारशरीफ और रोहतास के सासाराम में स्थिति पूरी तरह से सामान्य और नियंत्रण में है। नालंदा और रोहतास में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए क्रमश: 27 और 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.’

पुलिस ने कहा कि जिलों में पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गई है और वरिष्ठ अधिकारी भी हिंसा प्रभावित इलाकों में डेरा डाले हुए हैं.

बिहार पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, ‘बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी के जुलूस पूरे हो चुके हैं. दोनों जगहों पर पर्याप्त संख्या में फोर्स और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति चल रही है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं.’

पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की और कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनका सहयोग मांगा.

इसने ट्वीट किया, ‘आम जनता से अनुरोध है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. शांति और व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें.’

इससे पहले आज नालंदा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने लोगों से अफवाहों पर विश्वास न करने और शांति बनाए रखने की अपील की.

मिश्रा ने कहा, ‘पुलिस इलाके में गश्त कर रही है और अलर्ट पर है. हम शांति बनाए हुए हैं. 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आठ लोग घायल हुए हैं और तीन को गोली लगी है. लोगों को अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. स्थिति अब नियंत्रण में है.’

शुक्रवार को रामनवमी के जुलूस के बाद दो गुटों में झड़प हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पथराव और वाहनों में आगजनी भी हुई. उधर, भागलपुर जिले के नौगछिया के खरीक में मूर्ति विसर्जन के बाद शुक्रवार को मामूली झड़प हो गयी.

एसडीपीओ, नौगछिया ने कहा, ‘मूर्ति विसर्जन के बाद हिंदू और मुस्लिम समुदायों के लोगों के बीच मामूली झड़प हुई थी. स्थिति अब नियंत्रण में है. शांति बनाए रखी जा रही है. एक महिला घायल हो गई.’

मामलों की आगे की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ेंः भारत का दोस्त कौन, दुश्मन कौन? मोदी सरकार अपनी बनाई अमेरिका-चीन-रूस-पाकिस्तान की जलेबी में उलझी


 

share & View comments