scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमचुनावकर्नाटक विधानसभा चुनाव'हलक्की वोक्कालिगा जनजाति को फक्र हुआ', कर्नाटक में Modi से मिलने के बाद बोलीं पद्म विजेता महिला 

‘हलक्की वोक्कालिगा जनजाति को फक्र हुआ’, कर्नाटक में Modi से मिलने के बाद बोलीं पद्म विजेता महिला 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मगौड़ा से अंकोला में मुलाकात की.

Text Size:

अंकोला (कर्नाटक) : हलक्की वोक्कालिगा जनजातीय समुदाय से जुड़ी दो महिलाओं तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा को मोदी सरकार ने पद्म श्री पुरस्कार दिया है. बुधवार को कर्नाटक के अंकोला में पीएम मोदी से मिलने के बाद एक पुरस्कार विजेता महिला ने कहा कि उनका समुदाय पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के पुरस्कार देने के बाद से खुश है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मगौड़ा से अंकोला में मुलाकात की थी. पद्मश्री पाने वाली तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा ने पीएम मोदी से मुलाकात पर खुशी जाहिर की.

हलक्की वोक्कालिगा जनजातियों के बीच स्वर कोकिला के तौर पर चर्चित सुकरी बोम्मागौड़ा ने कहा, ‘मैं अंकोला में पीएम मोदी के आने से बहुत खुश हूं. यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री यहां आया. हम सब बहुत खुश हैं. हमारे बच्चे उन्हें देखने के लिए बहुत उत्सुक थे. मैंने उन्हें अपना प्यार और आशीर्वाद दिया.’

जब उनसे पूछा गया कि अवार्ड जीतने के बाद दुनिया में उनके समुदाय को मिली पहचान को लेकर कैसा महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा कि यह सभी के लिए गर्व का क्षण है और उनके समुदाय में हर कोई खुश है.

उन्होंने कहा, ‘पद्म श्री पुरस्कार पाने के बाद वह बहुत खुश हुईं, न केवल मैं, मेरा हलक्की वोक्कालिगा समुदाय गर्व महसूस किया. सरकार से मेरी एक ही गुजारिश है कि वे हमें एसटी कटेगरी में शामिल करे, जो हमारे समुदाय को फायदा पहुंचाएगा और हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित करेगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सुकरी बोम्मागौड़ा ने 2017 में लोक गायन के लिए पद्म श्री जीता है जो कि देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.

उन्होंने कहा, ‘मैंने 12 साल की उम्र से लोक गायन शुरू किया था. इसे मैंने अपनी मां से सीखा था.’

सुकरी बोम्मागौड़ा पूर्व में कई मेडल से सम्मानित हो चुकी हैं. वह लगभग विभिन्न प्रकार के 7 हजार लोक गीत गाती हैं.

पद्म श्री पाने वाली दूसरी महिला तुलसी गौड़ा ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि पीएम दिल्ली से अंकोला के लोगों से मिलने आए और मेरा आशीर्वाद लिया. मैं इससे पहले उनसे दिल्ली में भी मिली थी, उन्हें देखकर हम सभी खुश हुए थे.’

पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा को 2021 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

उन्होंने कहा, ‘पद्म श्री अवार्ड लेते समय उन्हें बहुत खुशी हुई. मेरे साथ ही पूरा उत्तरी कन्नड़ खुश था.’

83 साल की गौड़ा जो कि कर्नाटक के होन्नाली गांव की हैं, ने 3 लाख से ज्यादा पौधे लगाए हैं. वह कर्नाटक की हलक्की जनजाति की हैं और पर्यावरण के संबंध में वन विभाग को सलाह देती हैं. उन्हें विभिन्न पौधों और जड़ी-बूटियों की प्रजातियों के व्यापक जानकारी के कारण जंगलों की एनसाइक्लोपीडिया के तौर पर जाना जाता है.

अंकोला के रहने वाले और जाने-माने वकील और स्तंभकार नागराज ने बताया कि पद्म श्री पाने वाली तुलसी गौड़ा और सुकरी बोम्मागौड़ा दोनों हलक्की वोक्कालिगा समुदाय से ताल्लुक रखती हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैंने पद्म श्री पाने वाली तुलसी गौड़ा पर 2-3 साल पहले लेख लिखा था और यह स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था. इसके बाद, हमारे सांसद अनंत कुमार जी ने इसका मुझसे अंग्रेजी में अनुवाद करने का अनुरोध किया. मैंने इस लेख को उन्हें भेजा और कुछ दिनों के बाद मैंने देखा कि उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि हमारे पूरे कन्नड़ जिले के लिए खुशी का पल था. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के राज्य के इस पिछड़े क्षेत्र से दो महिलाओं को पहचान देने के लिए आभारी हैं.’

कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होना है और मतों गिनती 13 मई को होगी.


यह भी पढ़ें : MVA सरकार के गिरने, शिवसेना में विद्रोह, भतीजे अजीत- शरद पवार ने अपनी आत्मकथा में खोली सबकी पोल


 

share & View comments