scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिगुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी और नितिन पटेल समेत अन्य विधायकों ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया मना

गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी और नितिन पटेल समेत अन्य विधायकों ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया मना

गुजरात में जीत सुनिश्चित करने के मकसद से बीजेपी युवा चेहरों को लाने पर विचार कर रही है और कई वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवारों की सूची से बाहर करने की योजना बना रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. दोनों नेताओं ने इस बात की घोषणा बुधवार को की. रूपाणी ने कहा कि दूसरों को अब चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए.

रूपाणी ने एक बयान में कहा, ‘मैंने सभी के सहयोग से पांच साल तक सीएम के रूप में काम किया. इन चुनावों में, नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को एक पत्र भेजा है और दिल्ली को इस बारे में जानकारी दी है. हम चुने हुए उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे.’

उधर, गुजरात के गांधीनगर से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि नए चहरों को मौका देने का समर्थन किया है.

चुडासमा ने अपने बयान में कहा, ‘मैं विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा और मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को बता दिया है. मैंने तय किया है कि अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर मिलना चाहिए. मैं अब तक 9 बार चुनाव लड़ चुका हूं. मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं.’

इसके साथ ही विजय रूपानी सरकार में मंत्री रहे प्रदीपसिंह जडेजा ने आगामी गुजरात के चुनावी मैदान में उतरने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि वो वटवा विधानसभा सीट का विधायक हैं. उन्होंने पार्टी द्वारा चार बार विधायक और राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री के रूप में काम करने का एक बड़ा मौका मिला था. उन्होंने कहा, ‘मैं स्वेच्छा से अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं. आने वाले दिनों में पार्टी द्वारा मुझे जो काम सौंपा जाएगा, उसकी जिम्मेदारी स्वीकार करूंगा.’

उधर, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में शुरू हो गई है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेता दिल्ली में पार्टी कार्यालय में बैठक कर रहे हैं. बीजेपी की सीईसी बैठक में पीएम सहित गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हैं. बैठक में सभी 183 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा.

खबरों के अनुसार, गुजरात में जीत सुनिश्चित करने के मकसद से बीजेपी युवा चेहरों को लाने पर विचार कर रही है और कई वरिष्ठ नेताओं को उम्मीदवारों की सूची से बाहर करने की योजना बना रही है.

बता दें कि गुजरात में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे.


यह भी पढ़ेंः भारतीय मां अपने छोटे बच्चे के साथ हफ्ता में 9 घंटे बिताती हैं वही अमेरिकी 13 घंटे, राज्य उठाए कदम


share & View comments