scorecardresearch
Wednesday, 26 June, 2024
होमराजनीतिकन्हैया कुमार और गुजरात से MLA जिग्नेश मेवानी 28 सितंबर को कांग्रेस में होंगे शामिल

कन्हैया कुमार और गुजरात से MLA जिग्नेश मेवानी 28 सितंबर को कांग्रेस में होंगे शामिल

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रमुख हार्दिक पटेल भी दिल्ली में इस कार्यक्रम में शरीक होंगे, जहां वह (मेवानी) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे.

Text Size:

अहमदाबाद: गुजरात के निर्दलीय विधायक एवं प्रभावशाली दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है.

भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह घटनाक्रम हुआ है.

मेवानी, 2017 के राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के समर्थन से बनासकांठा जिले के वडगाम सीट से निर्वाचित हुए थे.

उन्होंने कहा, ‘28 सितंबर को, मैं कन्हैया कुमार के साथ कांग्रेस में शामिल होऊंगा.’

उन्होंने कहा कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी प्रमुख हार्दिक पटेल भी दिल्ली में इस कार्यक्रम में शरीक होंगे, जहां वह (मेवानी) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होंगे.

पटेल ने एक बयान में कहा, ‘हम उन सभी क्रांतिकारी युवाओं का स्वागत करते हैं, जो देश के विकास और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करने को इच्छुक हैं तथा (महात्मा) गांधी, सरदार (पटेल) और (जवाहरलाल) नेहरू को अपना आदर्श मानते हैं.’

उन्होंने मेवानी को पुराना मित्र बताते हुए कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत होगी.

गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ लड़ने वाले हर व्यक्ति का कांग्रेस स्वागत करती है.’


यह भी पढ़ें: UNGA में PM मोदी ने कहा- आतंकी गतिविधि के लिए न हो अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल


 

share & View comments