scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिGujaratElectionResult : AAP के CM उम्मीदवार इसुदान गढ़वी BJP के हरदास भाई से पिछड़े

GujaratElectionResult : AAP के CM उम्मीदवार इसुदान गढ़वी BJP के हरदास भाई से पिछड़े

चुनाव आयोग द्वारा दोपहर 12.50 बजे तक के ताजा रुझानों के अनुसार, गढ़वी को 30.23 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 35,785 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार हरदासभाई बेरा को 41.28 प्रतिशत वोट के साथ 48,862 वोट मिले हैं.

Text Size:

गांधीनगर (गुजरात): गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी अपनी सीट पर भाजपा के उम्मीदवार हरदासभाई से 14,761 वोटों से पीछे चल रहे. वह खंभालिया से चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव आयोग द्वारा दोपहर 12.50 बजे तक के ताजा रुझानों के अनुसार, गढ़वी को 30.23 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 35,785 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार हरदासभाई बेरा को 41.28 प्रतिशत वोट के साथ 48,862 वोट मिले हैं. कांग्रेस उम्मीदवार अहीर विक्रमभाई अर्जनभाई मादाम को 23.79 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 28,158 वोट मिले हैं. वहीं राज्य में बीजेपी 152 सीटों पर आगे चल रही है और पार्टी अब तक 2 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.

भाजपा ने दाहोद निर्वाचन क्षेत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की जहां कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी ने लगभग 30,000 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

किशोरी, जो कांग्रेस के हर्षदभाई वलचंदभाई निनामा और आम आदमी पार्टी के दिनेशभाई भूराभाई मुनिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, को 43.54 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 72,660 वोट मिले हैं.

वहीं उनके विरोधी कांग्रेस के निमामा को 25.95 वोट शेयर के साथ 43,310 वोट मिले हैं, जबकि आप के मुनिया को 20.38 वोट शेयर के साथ 34010 वोट मिले हैं.

दूसरी सीट जिस पर पार्टी ने जीत हासिल की, वह पेटलाड निर्वाचन क्षेत्र, जहां भाजपा के कमलेशभाई रमेशभाई पटेल ने 89,166 वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस के प्रकाश बुद्धभाई परमार को 71,212 वोट मिले.

गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी पी भारथी ने कहा कि 182 सीटों के लिए हो रही गिनती के लिए 182 चुनाव अधिकारी और 494 सहायक चुनाव अधिकारी इस काउंटिंग प्रक्रिया में शामिल हैं. मतगणना के लिए अतिरिक्त 78 सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे.

गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में क्रमश: 1 और 5 दिसंबर को हुए थे.

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण मतदान प्रतिशत लगभग 59.11 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

1 दिसंबर को पहले चरण के मतदान के दौरान, गुजरात में कुल 63.14 प्रतिशत मतदान हुआ था.

जबकि हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था.

इस बीच एग्जिट पोल में साफतौर गुजरात में भाजपा के जीतने का अनुमान लगाया गया था.

गुजरात में बीजेपी 27 साल से सत्ता में है और वहां प्रधानमंत्री बनने से पहले लंबे समय तक नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री पद पर रहे.

कांग्रेस ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी.

हालांकि, AAP अपने पक्ष में एक महत्वपूर्ण वोट शेयर छीनकर कांग्रेस के लिए खेल बिगाड़ती नजर आ रही है.


यह भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा को गुजरात में स्पष्ठ रूप से बहुमत, हिमाचल में करीबी लड़ाई


 

share & View comments