अहमदाबाद: कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने सोमवार को कहा कि वह राहुल गांधी या प्रियंका गांधी वाड्रा से नहीं बल्कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से नाखुश हैं.
हाल में सत्तारूढ़ भाजपा की सराहना करने वाले हार्दिक पटेल ने तापी जिले के सोनगढ़ में संवाददाताओं से बातचीत में उन खबरों का खंडन किया कि वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं.
पटेल ने कहा, ‘मैंने यह पहले भी कहा है. मैं राहुल गांधी या प्रियंकाजी से नहीं, बल्कि प्रदेश नेतृत्व से नाखुश हूं. प्रदेश नेतृत्व से मेरी केवल यही समस्या है कि पार्टी को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मजबूत एवं समर्पित लोगों को जिम्मेदारियां देनी चाहिए.’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे लोगों को अवसर और काम करने का स्थान देना चाहिए, जोकि पार्टी को गांव स्तर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं.
लोगों से उनकी ‘नाखुशी’ के मायने नहीं निकालने का अनुरोध करते हुए पटेल ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की तरह है, जहां सदस्य अपने विचार व्यक्त करने और सवाल उठाने के लिए स्वतंत्र हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘लोग तमाम चीजों पर बात करते हैं. जब जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए तो मैंने उनकी सराहना की क्योंकि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं. क्या इसका मतलब ये हुआ कि मैं जो बाइडन की पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं? राजनीति में, अगर हमारा शत्रु अच्छा है और सराहना करने योग्य है तो यह बात भी हमें ध्यान में रखनी चाहिए.’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: रूसी ईंधन पर निर्भरता के बजाए ‘विविधता’ के उद्देश्य से भारत के साथ ऊर्जा सहयोग बढ़ाएगा यूरोपीय संघ